धर्मेंद्र-शबाना ने मजबूरी में किया Liplock? सामने आया वायरल किसिंग सीन का सच

31 July 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में धूम मचा रही है. इसमें धर्मेंद्र और शबाना आजमी का लिपलॉक देख फैंस हैरान हो गए हैं.

धर्मेंद्र-शबाना का लिपलॉक

कईयों का कहना है इस सीन की कोई जरूरत नहीं थी. मेकर्स ने जबरदस्ती धर्मेंद्र-शबाना के लिपलॉक को स्क्रिप्ट में ऐड किया है. इस सीन को ट्रोल किया जा रहा है.

फिल्म की डायलॉग और को-स्क्रीनप्ले राइटर इशिता मोइत्रा ने धर्मेंद्र-शबाना के वायरल लिपलॉक सीन पर रिएक्ट किया है.

वो कहती हैं- लोग धर्मेंद्र और शबाना आजमी के बीच किस की उम्मीद नहीं कर सकते थे. उन्हें इस किसिंग सीन पर भरोसा नहीं हो रहा है.

लेकिन धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किस सीन हमेशा से स्क्रिप्ट में था. करण जौहर चाहते थे किसिंग सीन गरिमा को ध्यान में रखते हुए शूट हो. 

इशिता मोइत्रा ने बताया कि किसिंग सीन को लेकर ना ही धर्मेंद्र और ना ही शबाना आजमी ने कोई इश्यू क्रिएट किया. दोनों सीन को लेकर कंफर्टेबल थे.

ट्रोलिंग पर धर्मेंद्र का रिएक्शन भी आया है. उनके मुताबिक, लोगों को इसकी उम्मीद नहीं थी. उनके लिए ये सीन सरप्राइजिंग है, इसलिए इतना इंपैक्ट हुआ है.

एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा- मैंने फिल्म लाइफ इन अ मेट्रो में नफीसा अली संग आखिरी बार किसिंग सीन दिया था. रोमांस की कोई उम्र नहीं होती. 

एक्टर ने बताया कि किसिंग सीन शूट करने में उन्हें और शबाना को कोई परेशानी नहीं हुई थी. ट्रोलिंग से इतर, फैंस ने एक्टर के काम की तारीफ की है.

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर-आलिया के काम की सराहना हुई है. मगर लाइमलाइट धर्मेंद्र-शबाना ने लूट ली.