6 May 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दलजीत की जिंदगी में हुई सौतन की एंट्री? एक महीने पहले हुई थी दूसरी शादी 

कौन है दलजीत की सौतन?


टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी के बाद पति निखिल पटेल के साथ केन्या शिफ्ट हो चुकी हैं. 

केन्या जाने के बाद भी एक्ट्रेस अपने फैंस को भूली नहीं हैं. वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार पोस्ट शेयर करके अपने चाहने वालों को अपडेट देती रहती हैं. 

वहीं अब उन्होंने लोगों को अपनी सौतन से रूबरू करवाया है. ये पढ़ने के बाद अगर आप टेंशन में आ गए हैं, तो थोड़ा चिल करिए. टेंशन वाली बात नहीं है.

एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर पति संग एक वीडियो शेयर किया है. वो लिखती हैं मेरी सौतन से मिलो. 

वीडियो में पहले दलजीत टेबल पर रखे फूड आइटम्स दिखाती हैं. इसके बाद निखिल फोन यूज करते हुए दिखते हैं.

एक्ट्रेस की पोस्ट से पता चल रहा है कि वो अपने पति के फोन करने की आदत से परेशान हैं. 

एक्ट्रेस की पहली शादी शालीन भनोट से 2009 में हुई थी, लेकिन 2015 में कपल का तलाक हो गया.

शादी के बाद इनका एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम जेडन है. जेडन को दलजीत अपने साथ केन्या ले गई हैं.