04 July 2025
Credit: @singhakshara
बिग बॉस ओटीटी में भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था.
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह शुरू से शो की सबसे दमदार कंटेस्टेंट मानी गई थीं. सभी को उम्मीद थी कि वो शो के अंत तक जाएगी लेकिन सिर्फ 4 हफ्ते में ही वो शो से बाहर हो गईं थी.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अक्षरा सिंह ने इसे लेकर बात की थी. जिसमें उन्होंने खुलकर बताया कि क्या बिग बॉग स्क्रिप्टेड होता है?
अक्षरा सिंह ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है. जो जहां होता है वो अपनी डेस्टिनी से होता है. जिन्हें जो करना होता है, डेस्टिनी ही डिसाइड करता है.'
'शो में कुछ गेम ऐसे होते है, जिसमें अचानक से ऐसे ट्विस्टिंग हो जाते है कि आपको ऐसा लगेगा अभी हम दोस्त थे और एक दम दुश्मन हो जाएंगे. इससे ऐसा लगता है कि ये स्क्रिप्टेड है. लेकिन स्क्रिप्टेड कुछ नहीं होता.'
भोजपुरी स्टार ने कहा कि बिग बॉस के घर में मोबाइल फोन बिल्कुल नहीं चला सकते. बिना मोबाइल उनकी हालत खराब हो रही थी. अगर वो कुछ दिन और वहां रुक जाती तो वो डिप्रेशन में चले जाती.
बता दें कि जब बिग बॉस के घर से अक्षरा निकली थी तो उन्होंने अपने पिता से ये ही कहा था कि बहुत निगेटिव घर है. चारों तरफ आंखे ही आंखे हैं.