सलमान खान के शो बिग बॉस 17 की शुरुआत हो चुकी है. शो में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आई हैं.
लेकिन शो में शामिल होने से पहले 38 साल की अंकिता अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में थीं. अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
बिग बॉस के घर में बंद होने से पहले अंकिता ने IndiaToday.in को दिए इंटरव्यू में हंसते हुए मजाकिया अंदाज में कहा- नहीं...नहीं..मैं प्रेग्नेंट हूं. ये बिग बॉस का बच्चा होगा.
अगर लोगों की इमेजिनेशन से ये बच गया है तो. मजाक कर रही हूं. मुझे नहीं पता कि मेरी प्रेग्नेंसी की अफवाहें कैसे फैली हैं?
मैं कई बार यूट्यूब पर अपनी फोटोशॉप्ड तस्वीरें देखती हूं, जिसमें मेरा बेबी बंप दिखता है. बेवकूफ लोग हैं. मुझे फर्क नहीं पड़ता कौन क्या कर रहा है.
अंकिता ने कहा कि वो बिग बॉस से बाहर आने के बाद इन अफवाहों को जरूर सच करना चाहेंगी.
प्रेग्नेंसी पर एक्ट्रेस बोलीं- अगर मैं प्रेग्नेंट भी हूं, तो ये एक अच्छी खबर है. मैं अफवाहों पर यकीन नहीं करती. जब बिग बॉस खत्म हो जाएगा, तो मैं इन खबरों को सच कर दूंगी.
अंकिता ने इशारों-इशारों में इतना तो बता दिया है कि वो अब फैमिली प्लानिंग कर रही हैं और बिग बॉस से निकलने के बाद गुड न्यूज देकर फैंस को खुश कर सकती हैं.
अंकिता की बात करें तो उन्होंने लंबे समय बाद बिग बॉस 17 से टीवी पर वापसी की है. शो में वो 200 कपड़े, 150 नाइटसूट लेकर गई हैं.
टीवी पर संस्कारी बहू बनकर दिल जीतने वाली अंकिता बिग बॉस 17 में क्या धमाल मचाती हैं ये देखना काफी दिलचस्प होगा. Input: Bhavna Agarwal