16 Jan 2023 Source - Instagram

निरहुआ संग रिलेशन की चर्चा, क्या प्रेग्नेंट हैं आम्रपाली दुबे, जानें तस्वीर का सच

प्रेग्नेंट हैं आम्रपाली?

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली प्रेग्नेंट हैं! ये फोटो देखकर शॉक हो गए ना.

आम्रपाली की फोटोज देखकर हर कोई यही सोच रहा है.

निरहुआ संग उनके अफेयर के चर्चे अक्सर ही फिल्म जगत में उड़ते रहते हैं. 

भोजपुरी इंडस्ट्री का ये सबसे फेमस कपल है.

हालांकि फोटो में प्रेग्नेंट दिख रही आम्रपाली असल में नहीं हैं. 

“दाग़.. एगो लांछन” फिल्म का फर्स्ट लुक है, जो आम्रपाली ने रिवील किया है.

इस फिल्म में आम्रपाली के साथ रितेश पांडे होंगे. 

आम्रपाली के इस लुक को देखकर फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं. 

एक यूजर ने लिखा- आपका ये लुक देखकर मुझे तो हार्ट अटैक ही आ गया.