फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
शायद ही कभी ऐसा होता है कि कॉमेडियन भारती सिंह के जोक्स पर दर्शकों को हंसी ना आई हो. भारती जब भी स्क्रीन पर होती हैं, लोगों के चेहरे पर खुद-ब-खुद मुस्कान आ जाती है.
दूसरी बार मां बनेंगी भारती?
कॉमेडियन अपने यूट्यूब चैनल के जरिए भी फैंस से जुड़ी हुई हैं और हाल ही में उन्होंने नया वीडियो शेयर किया है.
नए वीडियो में भारती बताती हैं कि जैस्मिन भसीन उनसे मिलने आई हैं, जो कि अकसर उनके घर पर आया-जाया करती हैं.
भारती के घर पहुंचते ही जैस्मिन उनके बेटे गोला संग खेलने में बिजी हो गईं. गोला ने जैस्मिन को हेडमसाज भी दी.
गोला का प्यार देखकर एक्ट्रेस कहती हैं कि अभी से ही ये लड़कियों को इंप्रेस करना सीख रहा है.
इस पर भारती कहती हैं कि जैस्मिन जल्दी शादी कर यार. जवाब में जैस्मिन कहती हैं- यार भारती आप पहले दूसरा बेबी करो.
गोला के लिए छोटा भाई या बहन लाओ. जैस्मिन की बात सुनने के बाद भारती अपने पेट पर हाथ फिराती दिखीं.
वीडियो देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं सच में भारती सिंह दूसरी बार प्रेग्नेंट तो नहीं हैं.
वैसे यकीन है कि अगर ऐसा होगा, तो भारती अपने फैंस से ये गुड न्यूज जरूर शेयर करेंगी.