6 March 2024
Credit: Social Media
बिग बॉस फेम आसिम रियाज और हिमांशी खुराना ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद आपसी सहमति से ब्रेकअप करके हर किसी को हैरान कर दिया था.
आसिम और हिमांशी ने एक दूसरे से अलग होने का कारण धर्म को बताया, क्योंकि आसिम मुस्लिम हैं और हिमांशी हिंदू धर्म को मानती हैं.
धर्म की खातिर अपना सालों का रिश्ता तोड़कर एक दूसरे से अलग होने पर हिमांशी और आसिम दोनों को ही काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी. लेकिन आसिम और हिमांशी का फैसला अटूट था कि अब उन्हें एक दूसरे के साथ नहीं रहना है.
लेकिन लगता है कि आसिम अब तक हिमांशी संग रिश्ता टूटने के गम से बाहर नहीं निकल पाए हैं. उन्होंने रिश्तों को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.
आसिम ने X पर लिखा- कुछ रास्तों पर आपको अकेले ही चलना पड़ता है. ना फैमिली होती है, ना दोस्त और ना ही पार्टनर. सिर्फ आप और ऊपर वाला होता है.
आसिम की इस पोस्ट को फैंस उनके ब्रेकअप से जोड़ रहे हैं. फैंस का मानना है कि हिमांशी खुराना से अलग होकर आसिम इमोशनली टूट गए हैं.
आसिम के फैंस कमेंट सेक्शन में उन्हें हौसला और हिम्मत दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सच कहा...उम्मीद करती हूं ईश्वर आपको स्ट्रेंथ दे. लव यू आसिम.
दूसरे यूजर ने चिंता जताते हुए कहा- उम्मीद करता हूं कि आपकी जिंदगी में सबकुछ ठीक होगा. अन्य यूजर ने लिखा- आप कभी अकेले नहीं हो. ईश्वर हमेशा आपके साथ रहेगा.
बता दें कि आसिम और हिमांशी पहली बार बिग बॉस 13 में मिले थे, शो में दोनों को प्यार हो गया था. शो से निकलने के बाद भी दोनों का रिश्ता काफी स्ट्रॉन्ग था, लेकिन फिर धर्म की खातिर दोनों अलग हो गए.