फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड डीवा अनुष्का शर्मा की पोस्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. एक्ट्रेस हमेशा एक फ्रेश लुक के साथ सामने आती हैं और फैंस को इंप्रेस कर देती हैं.
अनुष्का ने बाघा को किया कॉपी?
वीकेंड से पहले अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर नई पोस्ट शेयर की है. फोटोज में वो चेक पैटर्न के को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने जैकेट भी पहनी हुई है.
एक्ट्रेस का स्टाइल देखकर बहुत से लोग उनके लुक से खुश नजर आए. वहीं कुछ यूजर्स को तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाघा की याद आ गई.
एक यूजर ने कहा, अनुष्का का लुक हमेशा मूड फ्रेश कर जाता था, लेकिन इस बार उन्होंने निराश किया है.
दूसरे ने लिखा, प्लीज अनुष्का तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाघा को कॉपी ना करें. लोगों के ऐसा कहने की सॉलिड वजह है.
तारक मेहता में बाघा हमेशा थोड़ा पीछे झुक कर खड़े होते हैं. उनका पेट निकला हुआ दिखता है. पिक में अनुष्का भी उसी पोज में दिखाई दे रही हैं.
अनुष्का का पोज देखकर बाघा की याद आना लाजमी है. आपको भी ऐसा लगा क्या?