आलिया भट्ट से हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐसा सवाल किया गया कि वो चौंक गईं. लेकिन फिर बड़े ही ग्रेसफुल तरीके से उन्होंने जवाब दिया.
इस दौरान आलिया से कई सवाल किए गए थे. आलिया की नई मूवी कौन सी होगी? आलिया की राशि क्या है? इसी के साथ पूछा गया कि क्या वो खुश हैं?
इस सवाल को सुन आलिया हैरान रह गईं. लेकिन फिर उन्होंने खुद ही एक्सप्लेन किया कि उनके बारे में गूगल पर ऐसा सर्च क्यों किया जाता है.
आलिया ने कहा- लोग ऐसा गूगल पर सर्च क्यों करते हैं कि आलिया खुश हैं या नहीं. लेकिन असल में मुझे पता है क्यों करते हैं.
दरअसल, आलिया ने 14 अप्रैल 2022 को रणबीर कपूर से शादी की थी और 16 नवंबर 2022 को उनकी बेटी राहा का जन्म हुआ था.
वहीं ज्यादातर फोटोज में आलिया के पोज बिना स्माइल के होते हैं. ये देखते हुए आलिया ने बताया कि लोग क्यों ऐसा करते हैं.
आलिया ने कहा- क्योंकि मेरा रेस्टिंग फेस ही ऐसा होता है, मैं दुखी दिखती हूं, लेकिन मैं होती नहीं हूं, मैं बहुत खुश हूं.
मैं शायद इस दुनिया की जिंदा सबसे खुशकिस्मत इंसान हूं. इसी के साथ वो टचवुड कहते हुए खुद की नजर उतारने लगती हैं.
आलिया की हाल ही में रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म रिलीज हुई है. उनके साथ रणवीर सिंह लीड रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट जा रही है.