पापा आमिर खान की तरह जुनैद ने की गुपचुप शादी, हीरो बनने के लिए छिपाया रिश्ता? 

29 JAN

Credit: Instagram

स्टारकिड जुनैद खान और खुशी कपूर की मूवी लवयापा 7 फरवरी को रिलीज होने वाली है. दोनों इसके प्रमोशन में बिजी हैं.

जुनैद ने कर ली शादी?

सिल्वर स्क्रीन पर जुनैद और खुशी की जोड़ी पहली बार बनी है. मॉर्डन लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद आया है.

एक इंटरव्यू में जुनैद से पूछा गया, क्या उन्होंने भी अपने पिता आमिर खान की तरह सीक्रेट मैरिज की है? इंडस्ट्री में आने के बाद शादी छिपा रहे हैं?

इसका जुनैद ने हंसते हुए जवाब दिया. उन्होंने सीक्रेट वेडिंग होने की बात को झुठलाया. कहा कि उनके पिता भी शादी की बात दुनिया से छिपाना नहीं चाहते थे.

लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर ने उनसेे ऐसा करने को कहा था. फिल्म रिलीज होने तक शादी पर चुप्पी साधने को कहा था. उनके हाथ बंधे हुए थे.

जुनैद ने कंफर्म किया उनकी कोई गुपचुप शादी नहीं की है. एक्टर ने फिल्म महाराज से एक्टिंग लाइन में डेब्यू किया है. लवयापा उनकी दूसरी मूवी है.

इस फिल्म में खुशी और उनकी लव स्टोरी को दिखाया जाएगा. कहानी प्यार, शादी, रिश्तों के बारे में है. देखना होगा लोगों को फिल्म कितनी पसंद आती है.

खुशी कपूर की बात करें तो, उनकी पहली फिल्म द आर्चीज थी. ओटीटी पर आई इस मूवी को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था.