एक बच्चे के पिता हैं 40 साल के दिलजीत दोसांझ, छुपाकर रखी है शादी! कहां है पत्नी?

19 March 2024

Credit: Diljit Dosanjh

दिलजीत दोसांझ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. गानों के साथ अपनी दमदार एक्टिंग से भी गर्दा उड़ा देते हैं.

शादीशुदा हैं दिलजीत?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग बैश से दिलजीत के वीडियोज अब तक वायरल हैं.

लेकिन इन दिनों दिलजीत अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दिलजीत को लेकर ऐसी चर्चा है कि वो शादीशुदा हैं.

रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि दिलजीत का एक बेटा भी है. लेकिन उन्होंने अपनी शादी और बच्चे को लाइमलाइट से दूर ही रखा है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कियारा ने कहा था कि दिलजीत एक पिता हैं. 

कियारा का वायरल इंटरव्यू गुड न्यूज फिल्म के प्रमोशन के दौरान का बताया जा रहा है. इंटरव्यू में कियारा ने कहा था कि उनके अलावा फिल्म की कास्ट के सभी लोगों के बच्चे हैं. 

इसमें दिलजीत दोसांझ भी शामिल थे, क्योंकि वो भी फिल्म का हिस्सा थे. कियारा की बातों से ये तो साफ है कि दिलजीत एक पिता भी हैं. 

वहीं, दिलजीत ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि वो अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखते हैं, क्योंकि वो नहीं चाहते कि उनकी फैमिली उनकी वजह से कभी भी ट्रोल हो.

रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि दिलजीत की पत्नी और उनका बच्चा यूएस में रहते हैं. हालांकि, दिलजीत ने कभी अपनी शादी पर बात नहीं की. अब शादी की खबरों का सच क्या है ये तो सिंगर ही बता सकते हैं.