15 Feb 2024
Credit: Ankita Lokhande
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 से बाहर आने के बाद भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दोनों के फोटोज-वीडियोज वायरल रहते हैं.
शो में हमेशा लड़ाई-झगड़ा करने वाले अंकिता और विक्की अब एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. दोनों का बॉन्ड एक दूसरे संग देखने लायक है.
अब HT को दिए एक नए इंटरव्यू में अंकिता और विक्की से उनकी फैमिली प्लानिंग पर सवाल किया गया.
बेबी के सवाल पर पहले अंकिता बोलीं- अभी तो हम खुद बच्चे हैं. हालांकि, विक्की ने सीरियस होते हुए कहा- हम भी इस बारे में विचार कर चुके हैं.
बता दें कि जब अंकिता बिग बॉस के घर में थीं, तब भी ऐसी चर्चा थी कि वो शो में प्रेग्नेंट हो गई हैं. अंकिता के कई टेस्ट भी हुए थे. हालांकि, उनकी रिपोर्ट्स निगेटिव आई थी.
शो में भी अंकिता कई बार बेबी प्लानिंग के बारे में बात करती दिखी थीं. ऐसे में अब उनके फैंस भी यही चाहते हैं कि अंकिता जल्दी से गुड न्यूज दे दें. अब अंकिता कब गुड न्यूज देंगी, ये तो वक्त ही बताएगा.
अंकिता और विक्की के रिश्ते की बात करें तो एक्ट्रेस अपने पति को लेकर काफी ज्यादा पजेसिव हैं और इस बारे में पूरा देश ही जानता है.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में अंकिता ने कहा था- मैं प्यार के बिना नहीं रह सकती. मेरे लिए ये सबसे ज्यादा जरूरी है. अगर मैं पजेसिव भी हूं, तो ये मेरा प्यार जताने का एक तरीका है.