8 April 2024
Credit: Social Media
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ ने साल 2020 में रोहनप्रीत सिंह संग ग्रैंड वेडिंग की थी. शादी के बाद से ही दोनों का रिश्ता सुर्खियों में बना रहता है.
Credit: Credit name
कई बार ऐसी खबरें भी सामने आईं कि नेहा और रोहनप्रीत के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों तलाक लेने वाले हैं.
Credit: Credit name
हालांकि, अब इन खबरों पर नेहा कक्कड़ के पति ने रिएक्ट किया है और अपनी शादी को लेकर कई अहम बातें साझा की हैं.
Credit: Credit name
ईटाइम्स संग बातचीत में रोहनप्रीत सिंह ने कहा- नेहा और मेरी किस्मत में एक दूजे का साथ लिखा था.
Credit: Credit name
हम एक म्यूजिक वीडियो के लिए मिले थे और फिर हमारे बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. ये बेस्ट चीज है, जो मेरे साथ हुई है. मैं खुशकिस्मत फील करता हूं.
Credit: Credit name
पिछले साल ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि कपल की शादी में कुछ प्रॉब्लम चल रही है. रोहन से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं अफवाहों पर ध्यान नहीं देता.
Credit: Credit name
अगर गॉसिप करने से कुछ लोगों को खुशी मिलती है तो उनके लिए अच्छी बात है. नेहा और मैं एक दूसरे संग खुश हैं. हम अपने काम और जिंदगी पर फोकस कर रहे हैं.
Credit: Credit name
जब मैं नेहा को देखता हूं तो मुझे एहसास होता है कि वो कितनी ज्यादा हंबल हैं. मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं.
Credit: Credit name
रोहनप्रीत सिंह की बात करें तो इन दिनों वो सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 को होस्ट करते नजर आ रहे हैं. इसी शो में उनकी वाइफ नेहा कक्कड़ जज बनी हैं.
Credit: Credit name