17 April 2024
Credit: Social Media
इकरा अजीज पाकिस्तानी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. इकरा की दमदार एक्टिंग और उनकी खूबसूरती पर फैंस फिदा रहते हैं.
एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ इकरा अजीज एक बेहतरीन पत्नी और लविंग मॉम भी हैं.
इकरा ने अपने करियर के पीक पर पाकिस्तानी एक्टर और स्क्रीनराइटर यासिर हुसैन से साल 2019 में शादी रचाई थी.
शादी के 2 साल बाद 2021 में एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया था. लेकिन अब ऐसी चर्चा है कि मां बनने के 3 साल बाद इकरा फिर से प्रेग्नेंट हैं.
दरअसल, यासिर हुसैन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पत्नी इकरा अजीज संग एक खास वीडियो शेयर किया. वीडियो में कपल व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग करता नजर आया.
इकरा व्हाइट सूट में सुपर स्टनिंग लगीं. उन्होंने पति यासिर संग कई कैंडिड पोज दिए.
कुछ तस्वीरों में इकरा अपने पेट पर हाथ रखे नजर आईं, जिसके बाद कई लोगों ने ये दावा करना शुरू कर दिया कि एक्ट्रेस दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप छुपाने की कोशिश कर रही हैं.
एक यूजर ने लिखा- मुझे सच में लगा कि ये प्रेग्नेंट है. दूसरे ने लिखा- इकरा प्रेग्नेंट हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी नजर आ रहा है.
कई यूजर्स ने तो इकरा और यासिर को दूसरा बेबी एक्सपेक्ट करने की बधाई भी दे डाली.
अब इकरा के दूसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबरों का एक्ट्रेस के हसबैंड यासिर हुसैन ने सच बता दिया है.
यासिर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करके लिखा- अल्लाह का हुक्म होगा तो जल्द हो जाएगा दूसरा बच्चा. अभी नहीं हो रहा. आराम करें.