18 Feb 2024
Credit: Isha Malviya
मशहूर एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 की धाकड़ कंटेस्टेंट रहीं ईशा मालवीय अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
बिग बॉस के दौरान ईशा की एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमर संग नजदीकियां और करेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल संग लवी-डवी मोमेंट्स सुर्खियों में रहे.
हालांकि, शो खत्म होने के बाद ईशा को लेकर ऐसी भी खबरें सामने आईं कि उनका समर्थ संग भी ब्रेकअप हो गया है.
अब ईशा ने Filmygyan के पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई डिटेल्स साझा की हैं.
होस्ट ने 19 साल की ईशा से पूछा कि वो अपने होने वाले पति में कौन सी खूबियां देखना चाहती हैं? इसपर ईशा ने कहा- अच्छा हसबैंड चाहती हूं. बढ़िया काम-वाम चलता रहे. शादी भी बढ़िया हो जाए.
मुझे ऐसा लगता है कि कोई भी जो इस इंडस्ट्री में है, चाहे लड़का हो या फिर लड़की...उनके पार्टनर तभी लंबे समय तक टिके रहते हैं, जब उनका जो पार्टनर है वो उनके करियर को ओवरपावर न करे.
ईशा से ये भी पूछा गया कि क्या वो अपने करेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल को अपने हसबैंड के तौर पर देखती हैं?
इसपर ईशा ने शरमाते हुए कहा- हां, मैं तो देखती हूं, लेकिन मैं कुछ कह नहीं सकती हूं, क्योंकि उसकी तरफ से भी होना चाहिए.
मेरा बस चले तो मैं सुबह ही शादी कर लूं, लेकिन ना मेरी उम्र है पहली बात तो और ना मैंने अपने करियर में इतना कुछ किया है, जितना मेरा लक्ष्य है. मैं तकदीर पर भी कमेंट नहीं कर सकती, क्योंकि जो है वो है.
वहीं, बॉयफ्रेंड समर्थ की तारीफ में ईशा बोलीं- वो बहुत ज्यादा अंडरस्टैंडिंग है. अगर मैं अभी उसको कुछ समझाऊंगी, तो जरूर समझेगा. वो ऐसा इंसान नहीं है, जो हर चीज पर सवाल करे. वो बहुत सुलझा हुआ इंसान है.