क्यों महिलाओं को 'सेक्सी' लगते थे इरफान? पत्नी सुतपा ने बताया

8 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्टर इरफान खान भले ही आज दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके चाहने वाले किसी ना किसी बहाने से उन्हें याद कर ली लेते हैं. अब उनपर लिखी एक नई किताब लॉन्च हुई है.

इरफान से नाराज हुए अमिताभ

इरफान पर लिखी इस नई किताब का नाम 'इरफान खान: अ लाइफ इन मूवीज' है. किताब के लॉन्च इवेंट में इरफान की पत्नी सुतपा सिकदर ने एक्टर के बारे में बात की.

सुतपा ने इवेंट के दौरान बताया कि वो इरफान को सेक्सी क्यों मानती थीं. उन्होंने कहा, 'वो सेक्सी थे, क्योंकि वो कोमल आदमी थे. वो आपके टिपिकल 'मारधाड़' करने वाले माचो मैन नहीं थे.'

सुतपा ने आगे कहा, 'तो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, जो लोग उन्हें जानते थे उन्हें पता था उनमें सेक्स अपील थी. मेरी क्लास में बहुत-सी बुद्धू लड़कियों को उनसे प्यार था.'

उन्होंने इरफान के बारे में और कहा, 'मुझे लगता है वो महिलाओं को चार्मिंग लगते थे, क्योंकि वो महिलाओं की इज्जत करते थे. वो हमेशा पाने को-एक्टर्स संग खास रिश्ता शेयर करते थे.'

'तो ये असल में बहुत सेक्सी है. उन कुछ महिलाओं की सोच से अलग जो धर्मेंद्र को सबसे सेक्सी इंसान मानते हैं. कुछ महिलाओं को वो लोग सेक्सी लगते हैं जो समझदार हों और आपको समझते हों.'

किताब की लेखिका शुभ्रा गुप्ता ने कहा कि उन्होंने इस बारे में कई एक्टर्स से बात की है और सभी सुतपा की बात से सहमत हैं. हालांकि एक्ट्रेस तब्बू ने इसपर बात करने से इनकार कर दिया.

शुभ्रा के मुताबिक, 'उन्होंने (तब्बू) कहा कि उनका दिल अभी भी टूटा हुआ है और वो इस बारे में बात नहीं कर पाएंगी. किताब में उन्हीं की आवाज को मिस किया जाने वाला है.'

29 अप्रैल 2020 को इरफान खान ने कोलन इन्फेक्शन के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो कैंसर से भी जंग लड़ रहे थे. उनके जाने के बाद उनकी लेगेसी को पत्नी सुतपा सिकदर और बेटे बाबिल और अयान खान आगे बढ़ा रहे हैं.