'लंबी लाइन में लगकर देता हूं ऑडिशन', इरफान खान के बेटे का छलका दर्द, बोले- मैं किसी का...

19 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपनी जेनरेशन के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में शुमार हैं. इन्होंने 'Qala' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म को काफी पसंद भी किया गया. 

बाबिल ने कही यह बात

इसी के साथ बाबिल ने 'द उमेश क्रॉनिकल्स' और 'द रेलवे मैन' जैसी वेब सीरीज में भी काम किया जो काफी पॉपुलर रहीं. इंडस्ट्री में देखा गया है कि नेपोटिज्म पर काफी डिबेट होती रही है. 

हाल ही में बाबिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि पेरेंट्स के इंडस्ट्री में काफी कॉन्टैक्ट्स हैं, पर वह उनका इस्तेमाल नहीं करते हैं. 

अगर फिल्में उन्हें करनी होती हैं तो वह वहां जाकर ऑडिशन देते हैं, लंबी लाइनों में खड़े होकर इंतजार करते हैं. अपने टैलेंट को साबित करते हैं, तब जाकर अगर उन्हें काम मिलता है तो वह उसकी सराहना करते हैं. 

बाबिल ने कहा- मेरे पास हमेशा से ही मौका रहा कि मैं किसी के भी पास जाकर काम आसानी से ले सकता हूं. पर मैं इसमें भरोसा नहीं रखता. 

"मैं ऑडिशन्स देता हूं. मैंने कभी उन कॉन्टैक्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया और न ही करूंगा जो मेरे पेरेंट्स के पास हमेशा से रहे. मैं इस तरह काम नहीं पाना चाहता."

"मैं ट्रेनिंग लेता हूं. एक अच्छा और बेहतर एक्टर बनने के लिए मेहनत करता हूं. मैं आपको बताता हूं कि हाल ही में मैंने एक फिल्म पूरी की है."

"फिल्म के प्रोड्यूसर मेरे पास आए और कहा कि मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. मैंने पूछा क्यों? उन्होंने कहा कि मैं एक फुटेज देख रहा था, उसमें आप शानदार दिखे हो."

"दूसरी बात उन्होंने मेरे से कही कि मुझे यकीन नहीं हो रहा कि इरफान खान के बेटे ने आकर ऑडिशन दिया और आप शानदार थे. हम सभी को आप पर गर्व है."