दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान फिल्मी जगत में अच्छा काम कर रहे हैं. फिल्म 'Qala' से इन्होंने ओटीटी पर डेब्यू किया था.
बाबिल ने कही यह बात
अब जल्द ही नेटफ्लिक्स फिल्म 'फ्राइडे नाइट प्लान' में नजर आने वाले हैं. बाबिल से दर्शकों को काफी उम्मीद है. वह भी अपनी परफॉर्मेंस से किसी को नाराज नहीं करना चाहते हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में बाबिल ने जिंदगी के कुछ मुश्किल पड़ाव के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वह स्कूल में बुली होते थे.
बाबिल ने कहा- मुझे स्कूल में फीमेल अटेंशन बहुत मिलती थी. मैं एक सेंसेटिव लड़का था. लड़के मुझे समझते नहीं थे. मुझे दोस्तों की जरूरत थी.
"मैं लड़कों के पास जाता था और कहता था कि भाई, मुझसे दोस्ती कर लो, मैंने क्या किया है?"
"वो मुझे कहते थे कि तू अपनी फीलिंग्स के बारे में बहुत बात करता है, जा जाकर फुटबॉल खेल. फुटबॉल के बीच में तू रोने क्यों लगता है?"
"लड़के मुझे बुली करते थे. मैं लड़कों की दोस्ती के लिए तरसता था. जब लड़के दोस्त नहीं बने तो मैंने लड़कियों को दोस्त बनाना शुरू किया."
"फिर लड़के मुझसे जलने लगे. मैंने उनसे कहा कि तुमने मुझे ऐसे ही अकेला छोड़ दिया, अब क्या चाहिए तुम्हें? उन्होंने मुझे बुली करना शुरू कर दिया."
बता दें कि 'फ्राइडे नाइट प्लान' में मेधा राणा, आध्या आनंद और निनाद कमाठ भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं.