10 अप्रैल 2025
फोटो सोर्स: रॉयटर्स
हॉलीवुड एक्टर Mickey Rourke के बुरे दिन चल रहे हैं. मार्वल की फिल्म 'आयरन मैन 2' के विलेन व्हिप्लैश का रोल निभाने वाले मिकी के पास अब कोई काम नहीं है.
इस शो पर मिकी ने एक कंटेस्टेंट से बातचीत में बताया कि सालों तक मुश्किलों का सामना करने, कोविड में काम न मिलने और 7 महीने चली एक्टर्स की हड़ताल के बाद उन्होंने अपना खर्च चलाने और बिल भरने के लिए बैंक से लोन लिया था.
मिकी के मुताबिक, उन्होंने बैंक से 500 हजार डॉलर यानी लगभग 4.5 लाख रुपये का लोन लिया है. आर्थिक तंगी झेलने के चलते उन्हें 'बिग ब्रदर' या फिर बेहद खराब इंडिपेंडेंट फिल्म में से कोई एक चीज चुननी थी.
Mickey Rourke ने कहा कि अंत में उन्होंने 'बिग ब्रदर' को चुना. उन्होंने कहा, 'मेरा करियर गटर में है. मुझे अब कोई ए-लिस्ट मूवी नहीं मिल रही है.'
'मैंने बहुत गलतियां की है. मेरे डूबते करियर का जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि मैं खुद हूं.' एक्टर ने कहा कि अब वो सेकेंड चांस चाहते हैं और चाहते हैं कि डायरेक्टर्स उन्हें आज वो जैसे हैं उसके लिए देखें.
बता दें कि Mickey Rourke ने 'बिग ब्रदर' में अपनी एंट्री के साथ ही विवादों में जगह बना ली है. शो की होस्ट के साथ अपने व्यवहार और अपनी LGBTQ विरोधी बातों के लिए उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
एक वक्त पर Mickey Rourke हॉलीवुड के नामी एक्टर हुआ करते थे. साल 2008 में आई अपनी फिल्म 'द रेस्लर' के लिए उन्हें ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिला था. हालांकि अब उनकी हालत बुरी है.