देश छोड़ा-हिजाब उतारा, फिर शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें 

PC: Sadaf Taherian Instagram 22 Sept 2022

ईरान में 22 साल की लड़की महसा अमिनी को पुलिस ने हिजाब ठीक से न पहनने पर हिरासत में लिया था.

पुलिस कस्टडी में लड़की की मौत होने के बाद ईरान में बवाल मच गया है. महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. 

 ईरान में महिलाओं के हिजाब पहनने पर काफी सख्ती है, जिसका विरोध ईरानी एक्ट्रेस-मॉडल सदफ ताहेरियन भी कर चुकी हैं. 

 ईरानी मॉडल और एक्ट्रेस सदफ ताहेरियन ने अपना देश छोड़ने के बाद हिजाब पहनना भी बंद कर दिया है. 

सदफ 2015 से हिजाब का विरोध कर रही हैं. वो सोशल मीडिया पर बिना हिजाब पहने ग्लैमरस तस्वीरें-वीडियो पोस्ट करती हैं.

सदफ की बोल्ड तस्वीरों की ईरान के संस्कृति मंत्रालय और इस्लामिक गाइडेंस ने निंदा की और एक्टिंग से बैन कर दिया था. 

ईरान छोड़ने के बाद सदफ ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी. 

वे अब तुर्की, UAE में कॉस्मेटिक, ब्यूटी और हेल्थकेयर कंपनियों के साथ काम करती हैं.