Source: Instagram 23 Feb 2023

इंटीमेट सीन करने पर टूटा रिश्ता, पोर्न वेबसाइट पर चला वीडियो, एक्ट्रेस की मुश्किल में रही जिंदगी

एक फैसले से बर्बाद हुई थी एक्ट्रेस की जिंदगी

ग्लैमरस डॉल इरा सोनी जल्द ही एकता कपूर के शो 'कुंडली भाग्य' में नजर आने वाली हैं. इरा 7 साल बाद टीवी पर वापसी कर रही हैं. 

इरा ने अपना एक्टिंग करियर साल 2007 में शुरू किया था. उन्होंने कई हिट शो में काम किया. लेकिन एक गलत फैसले ने उनकी जिंदगी को तबाह कर दिया था. 

इरा सोनी को काम मिलना भी बंद हो गया था. दरअसल, इरा सोनी ने साल 2021 में वेब शो Woodpecker में बेहद इंटीमेट सीन्स दिए थे. 

Woodpecker में इंटीमेट होने के बाद इरा के बॉयफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था. दोनों का खुशहाल रिश्ता टूट गया था. 

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में कहा था- वो एक्सपीरियंस आज भी मुझे डराता है. मुझे पोर्न स्टार के तौर पर प्रोजेक्ट किया गया. 

'मेरा नाम पोर्न वेबसाइट्स पर दिखने लगा था. मेरे शो के सीन्स भी पोर्न वेबसाइट पर दिखते थे.'

'इंटीमेट सीन्स करने पर फैमिली मुझसे नाराज हो गई थी. मुझे काफी ट्रोलिंग झेलनी पड़ी.' 

'मेरे लिए वर्किंग लाइफ मुश्किलों से भरी रही है. मुझे कुछ समय पहले बोला गया कि मेरी बोल्ड इमेज से शो को नुकसान हो सकता है.' 

'इस बात ने मुझे हैरान किया, क्योंकि मैं लंबे समय से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं. मैंने कुमकुम भाग्य, साथ निभाना साथिया, देश की बेटी नंदनी जैसे शोज किए हैं.'

Video Credit: Instant Bollywood

इंटीमेट सीन्स का एक्ट्रेस को है पछतावा? इस पर इरा ने कहा- मैं इसे गलती नहीं, खराब च्वॉइस कहूंगी. मैंने तब पूरी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी थी. अब ध्यान रखती हूं.

Video Credit: Instant Bollywood