शादी के 4 महीने बाद क्यों परेशान हुई आमिर खान की बेटी? बोलीं- अकेलेपन से लगता है डर

20 अप्रैल 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

आमिर खान की बेटी आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. आयरा ने जनवरी 2024 में फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे संग ब्याह रचाया था.

आयरा ने शेयर की पोस्ट

इस शादी की चर्चा कई दिनों तक हुई थी. हालांकि अब अपनी नई पोस्ट के चलते आयरा खान सुर्खियों में आ गई हैं. आयरा ने एक डीप मैसेज वाली पोस्ट शेयर की है.

इंस्टाग्राम पर आयरा ने अपने अकेलेपन के डर को जाहिर किया है. उन्होंने लिखा कि उनके आसपास लोग उन्हें प्यार देते हैं लेकिन फिर भी उन्हें अकेले रह जाने का डर रहता है.

अपनी पोस्ट में आयरा ने लिखा, 'मैं डरी हुई हूं. मैं अकेले रहने से डरती हूं. मुझे लाचार होने से डर लगता है. मैं दुनिया की हर बुरी चीज (हिंसा, बीमारी, बेरहमी) से डरती हूं.'

'मैं खो जाने से डरती हूं. दर्द पाने से डरती हूं. चुप हो जाने से डरती हूं. हर दिन नहीं. मुझे हंसते, काम करते, जीते देखेंगे. लेकिन जब मुझे डर लगता है तो ये मुझे जकड़ लेता है.'

आयरा ने आगे लिखा कि वो भूल जाती हैं कि उनकी जिंदगी में इतने सक्षम लोग हैं जो उन्हें प्यार करते हैं और वो जानती है कि अगर वो कभी खोईं तो ये लोग वापसी का रास्ता दिखाएंगे.

वो भूल जाती हैं कि अगर उन्हें चोट लगी तो लोग उनका ख्याल रखेंगे. वो ये भी भूल जाती हैं कि वो खुद सबकुछ करने में सक्षम हैं.

उन्होंने आगे लिखा कि डर का कोई तोड़ नहीं है. उनकी मदद किसी गाने या फिल्म को देखकर होती है, या फिर किसी शख्स के उन्हें सुरक्षित महसूस करवाने या बताने से होती है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा.