आमिर की बेटी का हेटर्स को जवाब, धड़ाधड़ बिकिनी में शेयर कीं तस्वीरें

16 May, 2022

आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

Pc: Ira Khan Instagram

अपनी कई तस्वीरें, वीडियो, रील्स आयरा फैंस के साथ शेयर करती हैं.

Pc: Ira Khan Instagram

हाल ही में आयरा ने फैमिली और दोस्तों के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.

Pc: Ira Khan Instagram

तस्वीरों में आयरा बिकिनी पहने पापा आमिर खान और परिवार वालों के साथ केट काट रहीं थीं.

Pc: Ira Khan Instagram

पापा के साथ बिकिनी पहन बर्थडे मनाने के लिए लोगों ने आयरा को जमकर ट्रोल किया.

Pc: Ira Khan Instagram

किसी ने कहा- ये कैसा पारिवारिक माहौल है, तो किसी ने कहा बिकिनी पहन पापा के साथ कौन बर्थडे मनाता है. 

Pc: Ira Khan Instagram

हेटर्स को जवाब देते हुए अब आयरा ने बिकिनी पहने ही कुछ और अनसीन तस्वीरें शेयर कर बता दिया है कि उन्हें ट्रोलर्स की बात बेतुकी लगी है.

Pc: Ira Khan Instagram


हाल ही में शेयर की हुई तस्वीरों में आयरा अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे और परिवार वालों के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं.

Pc: Ira Khan Instagram

कैप्शन में आयरा ने लिखा "अगर हर कोई मेरे पिछले जन्मदिन के फोटो डंप से नफरत और ट्रोलिंग कर रहा है, तो यहां कुछ और हैं.

Pc: Ira Khan Instagram

कमेंट बॉक्स में आयरा खान के दोस्तों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया है, तो वहीं कई लोग उनका मजाक बनाने में लगे हुए हैं.

Pc: Ira Khan Instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More