आमिर खान की बेटी आयरा खान अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
अपनी कई तस्वीरें, वीडियो, रील्स आयरा फैंस के साथ शेयर करती हैं.
हाल ही में आयरा ने फैमिली और दोस्तों के साथ अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं.
तस्वीरों में आयरा बिकिनी पहने पापा आमिर खान और परिवार वालों के साथ केट काट रहीं थीं.
पापा के साथ बिकिनी पहन बर्थडे मनाने के लिए लोगों ने आयरा को जमकर ट्रोल किया.
किसी ने कहा- ये कैसा पारिवारिक माहौल है, तो किसी ने कहा बिकिनी पहन पापा के साथ कौन बर्थडे मनाता है.
Pc: Ira Khan Instagramहेटर्स को जवाब देते हुए अब आयरा ने बिकिनी पहने ही कुछ और अनसीन तस्वीरें शेयर कर बता दिया है कि उन्हें ट्रोलर्स की बात बेतुकी लगी है.
हाल ही में शेयर की हुई तस्वीरों में आयरा अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे और परिवार वालों के साथ पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं.
कैप्शन में आयरा ने लिखा "अगर हर कोई मेरे पिछले जन्मदिन के फोटो डंप से नफरत और ट्रोलिंग कर रहा है, तो यहां कुछ और हैं.
कमेंट बॉक्स में आयरा खान के दोस्तों ने उन्हें खूब सपोर्ट किया है, तो वहीं कई लोग उनका मजाक बनाने में लगे हुए हैं.