13 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
मंगेतर संग आमिर खान की बेटी ने मनाया वैलेंटाइन डे, सास को दिया ये मैसेज
आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपनी प्री-वैलेंटाइन डेट की फोटो शेयर की है. आयरा इन दिनों अपने मंगेतर नूपुर शिखरे के साथ रोमांटिक समय बिता रही हैं.
आयरा की वैलेंटाइन डेट
आयरा, नूपुर के साथ 5 स्टार रेस्टोरेंट में नाश्ते के लिए गई थीं. यहां उन्होंने खांडवी खाई.
नाश्ता करने के बाद उन्होंने नूपुर की मां प्रीतम शिखरे के लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर किया.
आयरा ने फोटो शेयर करते हुए लिखा कि रेस्टोरेंट में उन्होंने खांडवी खाई, लेकिन प्रीतम ज्यादा अच्छी खांडवी बनाती हैं.
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं अपने नाश्ते पर कमेंट नहीं कर रही हूं. मैं अपनी होने वाली सास को खुश करना चाहती हूं.'
पिछले साल आयरा खान और नूपुर शिखरे ने परिवार की मौजूदगी में सगाई की थी.
दोनों साल 2020 से साथ हैं. नूपुर, आयरा के फिटनेस ट्रेनर हुआ करते थे.
नूपुर शिखरे का बॉन्ड आयरा के पिता आमिर खान के साथ भी काफी अच्छा है.
रिपोर्ट्स की मानें तो नूपुर शिखरे, आमिर खान के भी फिटनेस ट्रेनर रहे हैं.
ये भी देखें
खुद को भूतनियों से घिरा पाकर घबराए संजय दत्त, उड़ी हवाइयां, देखकर यूजर्स बोले- अरे बाबा
इनसाइडर-आउटसाइडर में भेद से क्यों चिढ़ते हैं शाहरुख? बोले- मुझे इससे दिक्कत है
51 की मलाइका की जिंदगी में फिर दस्तक देगा प्यार, बदलना होगा नाम-घर! मिली सलाह
'पहलगाम में जो हुआ... यही वजह है', फैन ने कन्नड़ में गाने को कहा, गुस्सा हुए सोनू निगम