आयरा खान और नूपुर शिखरे की शादी का जश्न जोरों-शोरों से चल रहा है. दूल्हा-दुल्हन के परिवार भी जश्न में डूबे हुए हैं.
9 जनवरी की रात आयरा और नूपुर के लिए संगीत का फंक्शन रखा गया, जहां दूल्हा-दुल्हन का खास अंदाज देखने को मिला.
आयरा- नूपुर के संगीत से कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वीडियो में कपल अपने संगीत के फंक्शन में रोमांटिक अंदाज में एंट्री करते हुए नजर आ रहा है.
नूपुर और आयरा ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ है. बैकग्राउंड में आफ़रीन- आफ़रीन गाना चल रहा है.
संगीत में आयरा ने हैवी वर्क वाला लहंगा-चोली पहना. लहंगे संग आयरा ने रेड कलर का हुडिड श्रग भी कैरी किया है.
कर्ली ओपन हेयर, डार्क लिपस्टिक और ग्लोइंग मेकअप में आमिर की बेटी किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं. वहीं सूट में नूपुर भी काफी जंच रहे हैं.
संगीत में नूपुर और आयरा ने जब एंट्री की, तो हर किसी की नजरें उनपर थमी रह गईं. दूल्हा-दुल्हन एक दूसरे संग मेड फॉर ईच अदर लगे.
बता दें कि आयरा-नूपुर की संगीत और मेहंदी का फंक्शन धूमधाम से हो चुका है. अब 10 जनवरी को कपल मराठी रीति-रिवाजों से शादी करेगा.