आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान 10 जनवरी को अपने सपनों के राजकुमार नूपुर शिखरे संग महाराष्ट्रीयन स्टाइल में शादी रचाएंगी.
Credit: Credit name
ग्रैंड वेडिंग से पहले 8 जनवरी के दिन आयरा को पिया का नाम की मेहंदी लगी. उनके मेहंदी से कई फोटोज-वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Credit: Credit name
वहीं, रात में आयरा-नूपुर के लिए पायजामा पार्टी रखी गई. पयजामा पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने जमकर धमाल मचाया.
Credit: Credit name
सोशल मीडिया पर वायरल इनसाइड वीडियो में दूल्हा-दुल्हन आयरा और नूपुर जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
Credit: Credit name
पायजामा पार्टी में लूज नाइट सूट पहने आयरा की सादगी पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. दूल्हे की बांहों में नाचते हुए आयरा का अंदाज देखने लायक है.
Credit: Credit name
एक दूसरे वीडियो में देख सकते हैं कि आयरा की बहनें और दोस्त उनके लिए गाना गा रही हैं, जिसपर आयरा झूम रही हैं. वहीं, दूल्हे राजा नूपुर दूर खड़े अपनी दुल्हनिया को डांस करते हुए देख रहे हैं.
Credit: Credit name
पायजामा पार्टी में नुपूर ने लुंगी और बनियान में धमाकेदार डांस किया. कपल के वेडिंग वीडियोज फैंस का दिल जीत रहे हैं.
Credit: Credit name
बता दें कि आयरा 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर चुकी हैं. वहीं अब एक्ट्रेस 10 जनवरी को शाही अंदाज में दूल्हे राजा संग फिर से शादी रचाएंगी.
Credit: Credit name