पापा के सामने क्यों पहनी बिकिनी? निशाने पर इरा

10 May, 2022

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा ने 8 मई को अपना 25वां बर्थडे मनाया.

Pic credit: khan.ira instagram

बर्थडे बैश की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Pic credit: khan.ira instagram

 इरा पापा आमिर खान, मां रीना और अपने बॉयफ्रेंड की मौजूदगी में बिकिनी पहनकर केक काटते नजर आ रही हैं.

Pic credit: khan.ira instagram

तस्वीरें वायरल होने के बाद इरा खान यूजर्स के निशाने पर आ चुकी हैं और लोग उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं.

Pic credit: khan.ira instagram

इरा खान स्विमिंग पूल के किनारे टू पीस बिकिनी में नजर आ रही हैं.

Pic credit: khan.ira instagram

इसके अलावा इरा के पापा आमिर खान और भाई आजाद भी नजर आ रहे हैं.

Pic credit: khan.ira instagram
Pic credit: khan.ira instagram

पिता के सामने बिकिनी पहनकर बर्थडे मनाने पर इरा को ट्रोलर्स भद्दे कमेंट भी कर रहे हैं.

एक यूजर्स ने लिखा- बिकिनी पहनकर कौन सी बेटी अपने पिता के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करती है, ये लोग बॉलीवुड और संस्कृति दोनों को बर्बाद कर देंगे.

Pic credit: khan.ira instagram

हालांकि, कई लोग इरा को सपोर्ट करते हुए ट्रोलर्स को करारा जवाब दे रहे हैं.

Pic credit: khan.ira instagram

सिंगर सोना महापात्रा ने इरा का साथ देते हुए कहा कि वह अभी 25 साल की है और उसे अपनी पसंद-नापसंद के लिए अपने पापा की परमिशन की जरूरत नहीं है.

Pic credit: khan.ira instagram

एक अन्य यूजर ने लिखा- इरा बिकिनी इसलिए पहन पाईं क्योंकि उसके पिता तुम्हारी तरह घटिया सोच वाले नहीं हैं.

Pic credit: khan.ira instagram
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More