आमिर खान की बेटी आयरा खान अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. आयरा ने फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे से इसी साल सगाई की थी.
नहीं हो रही आयरा की शादी?
गुरुवार को आयरा और नूपुर की शादी को लेकर बड़ी खबर सामने आई थी. इसमें कहा गया था कि कपल इस साल अक्टूबर में शादी करने वाला है.
एक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरा और उनके मंगेतर नुपूर शिखरे 3 अक्टूबर में कोर्ट मैरिज करने वाले हैं.
3 अक्टूबर को कपल की कोर्ट मैरिज होगी. इसके बाद फैमिली और फ्रेंड्स के बीच उदयपुर में शादी का ग्रैंड फंक्शन रखा जाएगा.
इस खबर के वायरल होने पर आयरा खान ने खुद इसपर बात की. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक अखबार का फोटो शेयर करते हुए सच बताया.
आयरा ने लिखा, 'नहीं, नहीं, मैं 3 अक्टूबर को शादी नहीं कर रही हूं. बाद में. आपको पता चल जाएगा क्योंकि मैं इतनी उत्साहित रहूंगी कि आप बिना नोटिस किए नहीं रह पाएंगे.'
बताया ये भी जा रहा है कि आयरा खान और नूपुर शिखरे 3 जनवरी 2024 को शादी कर रहे हैं. हालांकि इसका ऐलान अभी कपल ने नहीं किया है.
पिछले साल नूपुर ने आयरा को शादी के लिए प्रपोज किया था. नवंबर में कपल ने इंटीमेट सेरेमनी में सगाई की. इस सेलिब्रेशन में दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए.
आमिर खान के होने वाले दामाद एक फिटनेस ट्रेनर हैं. नुपूर, आमिर और एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को ट्रेन कर चुके हैं. 2020 में उनकी दोस्ती आयरा से हुई थी, जो बाद में प्यार में बदली.