आमिर के 'दामाद' का 38वां बर्थडे, आयरा संग विदेश घूम रहे, 2 महीने बाद बनेंगे दूल्हा

18 Oct 2023

Credit: Instagram

आमिर खान के होने वाले दामाद नुपुर शिखरे 38 साल के हो गए हैं. उन्होंने इंस्टा पर बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.

हैप्पी बर्थडे नुपुर शिखरे

Credit: Instagram

नुपुर ने फैमिली के साथ बर्थडे केक काटा. सेलिब्रेशन के बाद वो अपनी मां और मंगेतर आयरा खान संग विदेश घूमने निकल गए. 

कपल ने ट्रैवलिंग की फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं. दोनों को साथ में देख फैंस खुश हैं. उनकी केमिस्ट्री हमेशा की तरह शानदार लगी.

एक फोटो है जिसमें आयरा अपनी सास के साथ बैठी दिख रही हैं. आयरा फोन देख रही हैं, वहीं नुपुर की मां कैमरा के लिए पोज दे रही हैं.

सोशल मीडिया पर नुपुर को फैंस और सेलेब्स जन्मदिन की ढेरों बधाई दे रहे हैं. 38 साल के नुपुर फिटनेस फ्रीक हैं, उनकी वर्कआउट फोटोज शेयर कर उन्हें जन्मदिन विश किया जा रहा है.

आयरा और नुपुर बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अगले साल 3 जनवरी को उनकी शादी होगी.

आमिर ने बेटी आयरा की वेडिंग डेट रिवील की थी. उन्होंने ये भी कहा था कि वो बेटी की शादी में बहुत रोने वाले हैं. वो काफी इमोशनल हैं.

पिछले साल 18 नवंबर को नुपुर-आयरा की सगाई हुई थी. दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जाती है. दोनों एक दूसरे के सपोर्ट सिस्टम हैं.

फैंस आयरा और नुपुर को दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देखने के लिए एक्साइटेड हैं. भला हो भी क्यों ना, उनकी जोड़ी रॉकिंग जो है.