बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुईं आमिर की बेटी
आमिर खान की लाडली बेटी आयरा खान पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.
आयरा खान पिछले कुछ समय से नूपुर शिखरे को डेट कर रही हैं.
नूपुर शिखरे संग आयरा खान जब भी पब्लिक प्लेस पर स्पॉट होती हैं तो फैन्स का दिल जीत लेती हैं.
सोर्स- इंस्टाग्रामब्लैक और व्हाइट कॉटन शॉर्ट ड्रेस और चप्पल्स में आयरा खान नजर आईं.
आयरा खान का यह बोहो शीक लुक काफी इंप्रेसिव था.
वहीं, बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे ने ब्लू गंजी और ग्रे पायजामा पहना था.
आयरा खान के बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे पेशे से सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं.
आमिर खान को जब वह ट्रेन करते थे, तब आयरा और उनके बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.