बॉयफ्रेंड संग आयरा खान के स्पेशल मोमेंट्स
आमिर खान की बेटी आयरा खान नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं.
नुपुर संग आयरा काफी वक्त बिताती हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.
नुपुर संग बिताए स्पेशल पल आयरा अक्सर शेयर करती रहती हैं.
नुपुर संग अपनी लव लाइफ को लेकर आयरा सोशल मीडिया पर बेहद ओपन हैं.
इसी साल वेलेंटाइन वीक पर आयरा ने नुपुर संग अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था.
नुपुर फिटनेस ट्रेनर हैं. दोनों को अक्सर साथ वर्कआउट करते हुए देखा जाता है.
आयरा और नुपुर की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.
आयरा आमिर खान की बेटी हैं.
हाल ही में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
'हंसने के पैसे मिलते हैं', कपिल शर्मा के बाद बेटों ने दिए अर्चना को ताने, लगा बुरा?
मॉर्डन हुईं मोनालिसा, पैंट सूट-डायमंड सेट में लगीं ग्लैमरस, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
पापा सैफ संग गिटार बजाते दिखे तैमूर, बाप-बेटे ने दी रॉकिंग परफॉर्मेंस, गदगद हुईं करीना
जब कैमरा ऑन होते ही मर्यादा भूला हीरो, रेखा को बिना बताए किया Kiss, गुस्साईं एक्ट्रेस...