बॉयफ्रेंड संग आयरा खान के स्पेशल मोमेंट्स
आमिर खान की बेटी आयरा खान नुपुर शिखरे को डेट कर रही हैं.
नुपुर संग आयरा काफी वक्त बिताती हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है.
नुपुर संग बिताए स्पेशल पल आयरा अक्सर शेयर करती रहती हैं.
नुपुर संग अपनी लव लाइफ को लेकर आयरा सोशल मीडिया पर बेहद ओपन हैं.
इसी साल वेलेंटाइन वीक पर आयरा ने नुपुर संग अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था.
नुपुर फिटनेस ट्रेनर हैं. दोनों को अक्सर साथ वर्कआउट करते हुए देखा जाता है.
आयरा और नुपुर की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है.
आयरा आमिर खान की बेटी हैं.
हाल ही में उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है.
मनोरंजन की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
500 साड़ी-50 kg जूलरी और चांदी के बर्तन...बिग बॉस में संस्कारी इमेज दिखा रहीं तान्या, बनीं VIP!
बिग बॉस में गर्दा उड़ाने से चूकी भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम, पवन सिंह के फैंस एविक्शन से बचाएंगे?
Ex वाइफ संग बाप्पा को घर लाए राजीव, 7 महीने बाद मिली बेटी, हुए इमोशनल
पॉपुलर शो Bigg Boss में क्यों लगा है एक्सट्रा G? ज्योतिष का है खास कनेक्शन