24 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म '12वीं फेल' ने बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाई. ऑडियंस के साथ-साथ इस फिल्म को फिल्म इंडस्ट्री के सितारों और क्रिटिक्स का भी प्यार मिला.
इस फिल्म की कहानी असल जिंदगी के आईपीएस अफसर मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित थी. अब अपने नए इंटरव्यू में मनोज ने बताया है कि फिल्म के सुपरहिट होने के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आए हैं.
मनोज कुमार शर्मा ने बताया है कि डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा को अपनी जिंदगी पर फिल्म बनाने देने के लिए उन्हें कोई पैसे नहीं दिए गए थे. न ही उनपर लिखी किताब, जिससे फिल्म बनी है, उसके लिए उन्हें कोई पैसे मिले थे.
उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझसे पर्सनली पूछेंगे तो मुझे कोई पैसे नहीं मिले, क्योंकि मैं किसी से पैसे नहीं लेता और न ही लोगों से किसी मुआवजे की उम्मीद करता हूं. मैं विसप्त ईमानदार शख्स हूं. मेरी पत्नी भी ऐसी ही हैं.'
मनोज ने ये भी बताया कि उनका और उनकी पत्नी है घर और ऑफिस में 'नो गिफ्ट सिस्टम' भी चलता है. वो बोले, 'एग्जाम के वक्त मैंने और मेरी पत्नी ने फैसला किया था कि हम डायमंड या कोई ज्वेलरी नहीं पहनेंगे.'
'वो आज भी ज्वेलरी नहीं पहनती हैं, तो वो खर्चा हमारा है ही नहीं. हमारा कोई गिफ्ट सिस्टम नहीं है. हम जन्मदिन और एनिवर्सरी पर एक दूसरे को तोहफे नहीं देते. अगर हमें तोहफा देना है तो हम एक दूसरे को लेटर लिखते हैं. इससे हमें शॉपिंग नहीं करनी पड़ती.'
मनोज कुमार शर्मा का कहना है कि फिल्म '12वीं फेल' के जरिए यंग लोग प्रेरित हो रहे हैं, इससे बड़ा तोहफा उनके लिए कुछ और नहीं है. स्टूडेंट्स उन्हें लेटर भेजते हैं और कहते हैं कि वो मनोज के जैसा बनना चाहते हैं. यही मनोज के लिए काफी है.
फिल्म '12वीं फेल' में विक्रांत मैसी ने जबरदस्त काम किया है, जिसकी सराहना देशभर में हुई. उनके साथ मेधा शंकर के काम की भी तारीफ हुई. विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म ने कई अवॉर्ड भी जीते हैं.