IPL 2022 सीजन के लिए क्रिकेटर ईशान किशन सबसे महंगे बिके.
उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा.
Pic credit: ishankishan23इसी के साथ ईशान किशन की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया की भी चर्चा शुरू हो गई है.
Pic credit: aditihundiaअदिति हुंडिया पेशे से फैशन मॉडल हैं. वह 2017 फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रही हैं.
Pic credit: aditihundiaसाथ ही 2018 में मिस सुपरनेशनल इंडिया चुनी गई थीं.
Pic credit: aditihundiaअदिति का जन्म 15 जनवरी 1997 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था.
Pic credit: aditihundiaउन्होंने जयपुर के सेंट जेवियर्स कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई पूरी की है.
Pic credit: aditihundiaअदिति 2016 में मिस राजस्थान प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप रहीं. 2018 में उन्होंने मिस डिवा पेजेंट का खिताब भी जीता.
Pic credit: aditihundiaइंस्टाग्राम पर अदिति काफी एक्टिव रहती हैं.
Pic credit: aditihundiaबोल्डनेस के मामले में अदिति बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं.
Pic credit: aditihundia