Urfi javed in blue monokini
6 अप्रैल 2023 फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
aajtak logo

'IPL में अच्छा हुआ नहीं आईं', उर्वशी को ये कहकर किया ट्रोल तो एक्ट्रेस ने बोलीं...

आईपीएल में उर्वशी?

IPL 2023 की शुरुआत हो गई है. इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का जिक्र भी छिड़ गया है.

Urfi javed black deep neck dress

urvashi rautela

urvashi rautela

हाल ही में हुए दिल्ली कैपिटल्स के मैच में क्रिकेटर ऋषभ पंत पहुंचे थे. अपने एक्सीडेंट से रिकवर हो रहे ऋषभ को यहां महीनों बाद अपनी टीम का हौंसला बढ़ाते देखा गया.

ऋषभ को इतने समय बाद टीवी पर देख फैंस काफी खुश हुए. कई ने इस बात का भी शुक्र मनाया कि अखिरकार वो ठीक हैं. तो कुछ को उर्वशी की याद आ गई.

स्टेडियम में एक फैन को प्लैकार्ड लेकर खड़े देखा गया. इसपर लिखा था, 'भगवान का शुक्र है कि उर्वशी यहां नहीं है.' इस फोटो के वायरल होने पर एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है.

स्टेडियम से वायरल हुई फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने कैप्शन में लिखा- क्यों?

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने उनसे मजे लेने शुरू कर दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट कर जवाब दिया, 'ऋषभ भैया को नजर लग जाती.' एक और ने लिखा, 'उसने रौतेला नहीं लिखा, तो इग्नोर करो.'

एक और यूजर ने लिखा, 'ये क्या बात हुई, ये तो खुद को ही ट्रोल कर रहीं.' एक अन्य ने लिखा, 'बस कर बहन क्या जोकर वाली हरकत है. ऋषभ भाई को फर्क नहीं पड़ता.'

उर्वशी को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वो ऋषभ के पीछे पड़ी हुई हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने हमेशा इन बातों को नकारा है.