Getty, IPL and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक बार फिर धमाका कर दिया.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए IPL फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हराकर तूफानी जीत अपने नाम की. धोनी की CSK 5वीं बार IPL में चैंपियन बनी है.
गुजरात टाइटन्स ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के चलते चेन्नई को जीत के लिए 15 ओवर में 171 रन बनाने थे, जिसे पूरा करके CSK ने शानदार जीत हासिल की.
CSK की ऐतिहासिक जीत पर बॉलीवुड सितारों की खुशी का ठिकाना नहीं है. सारा अली खान से लेकर कार्तिक आर्यन तक, सितारों ने चेन्नई सुपर किंग्स को खास अंदाज में बधाई दी है.
विक्की कौशल और सारा अली खान ने स्टेडियम में लाइव मैच देखा. CSK की जीत के बाद दोनों खुशी से झूम उठे.
विक्की-सारा का स्टेडियम से वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो CSK की जीत के बाद खुशी से जंप कर रहे हैं और तालियों के साथ टीम को बधाई दे रहे हैं.
विक्की ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- बदले तेरे MAHI…लेके जो कोई सारी, दुनिया भी देदे अगर..तो किसे दुनिया चाहिए!!! MAHI FOR THE WIN!! क्या मैच था.
कार्तिक आर्यन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करके कहा कि मैच देखने पर उनके रोंगटे खड़े हो गए.
कार्तिक ने अपनी पोस्ट में रविंद्र जडेजा की शानदार पारी की तारीफ भी की और CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी.
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर लिखा- क्या फाइनल था. अभिषेक ने गुजरात टाइटन्स के गेम की भी तारीफ की.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने CSK की धमाकेदार जीत पर महेंद्र सिंह धोनी को खास अंदाज में बधाई दी है. अथिया ने पोस्ट शेयर करके लिखा- क्या टीम है, क्या इंसान है...उफ्फ...एमएस धोनी.
रणवीर सिंह फाइनल मैच के दौरान लाइव ट्वीट कर रहे थे. रणवीर ने CSK की जीत और रविंद्र जडेजा के विनिंग शॉट पर दिल खोलकर उनकी तारीफ की और CSK की जीत का जश्न मनाया.