शर्मिला ने नहीं मिलाई नजारे, सैफ ने कही ये बात, कैसी थी पटौदी परिवार से दामाद की पहली मुलाकात?

22 फरवरी 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

पटौदी खानदान के दामाद और एक्टर कुणाल खेमू फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्ती हैं. अपने नए इंटरव्यू में कुणाल ने बताया है कि पत्नी सोहा अली खान के परिवार संग उनकी पहली मुलाकात कैसी थी.

कुणाल की पहली मुलाकात

सोहा संग अपनी लोव स्टोरी के बारे में कुणाल खेमू ने एक इंटरव्यू में बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक्ट्रेस के पेरेंट्स शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी से पहली मुलाकात में वो डर गए थे.

इंटरव्यू में कुणाल ने बताया कि सोहा की फिल्मों को देखकर वो अपने आप को उनके साथ इमैजिन करते थे. उन्हें लगता था कि सोहा उनकी लीग से बाहर हैं. हालांकि बाद में एक्ट्रेस को कुणाल से प्यार हो गया.

कुणाल ने बताया कि सोहा के घरवालों से मिलते हुए वो बहुत डरे हुए थे. वो बोले, 'आप हमेशा पेरेंट्स से मिलने को लेकर ज्यादा नर्वस होते हैं. उनके घर में सभी चैम्पियन हैं.'

'मैं पहली बार उनके भाई सैफ से मिला था, हम एक दोस्त के घर पर पूल खेला करते थे. भाई और उनके दोस्त साथ आए थे और हम पूल टेबल पर मिले. पहली चीज जो उन्होंने मुझमें नोटिस कि और बोले- तुम्हारे बाइसेप अच्छे हैं.'  

कुणाल के बताया कि सैफ काफी अच्छे शख्स हैं. दोनों के बीच अच्छी दोस्ती है और वो आपस में काफी बातें करते हैं. उनके काफी अलग-अलग इंटेरेस्ट हैं और वो आपके बारे में भी जानना चाहते हैं.

कुणाल खेमू ने आगे बताया कि सोहा के पेरेंट्स से मिलना उनके लिए अलग ही बात थी. उन्होंने कहा, 'मैं अम्मा (शर्मिला) से बेहद डरा हुआ था. उसके पिता काफी कूल थे, लेकिन मैं फिर भी डरा हुआ था.'

'मुझे याद है अम्मा ने मुझसे काफी देर तक आई कॉन्टैक्ट ही नहीं किया था. वो डायरेक्ट सवाल नहीं कर रही थीं. उन्होंने मैगजीन में देखते हुए मुझसे पूछा था, तो आप क्या करते हैं?'

कुणाल ने कहा, 'ये मेरी पहली मुलाकात थी. दूसरी मुलाकात में मुझे उनसे आई कॉन्टैक्ट मिला. और उसके बाद हम साथ में मिलजुल गए.' सोहा अली खान और कुणाल खेमू की शादी 2015 में हुई थी. दोनों की एक बेटी भी है.