मिल‍ियन में फॉलोअर्स-किलर लुक्स, बिग बॉस में एक्टर्स को टक्कर देगा ये मुंडा, कौन है ये?

13 June 2024

Credit: Instagram

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में हंगामा मचने वाला है. टीवी, बॉलीवुड और सोशल मीडिया के नामी सितारे घर में दाखिल होंगे.

कौन हैं विशाल पांडे?

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर विशाल पांडे के भी रियलिटी शो में आने की खबर है. अगर आप विशाल को नहीं जानते, तो अब जान लीजिए.

वो डिजिटल क्रिएटर हैं. फैशन, लाइफस्टाइल, कॉमेडी और डांस से जुड़े वीडियोज उनके वायरल रहते हैं.

वो कितने बड़े स्टार हैं इसका अंदाजा इसी से लगता है कि उनके इंस्टा पर 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

चॉकलेटी लुक्स वाला ये हैंडसम हंक लड़कियों के बीच काफी मशहूर है. स्टाइल और फैशन के मामले में भी ये किसी हीरो से कम नहीं.

वैसे वो एक्टर भी हैं. कई म्यूजिक वीडियो में विशाल ने काम किया है. सॉन्ग अनाकरली लाचा, जरूरी था 2, दिल बावला जैसे गानों में दिखे हैं.

विशाल यूट्यब पर व्लॉगिंग के अलावा ट्रैवल, लाइफस्टाइल, प्रैंक, मस्ती वाले वीडियो बनाते हैं. उनके 1.19 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

बिग बॉस में विशाल को TV हीरोज से भिड़ते या उनसे बॉन्ड करते देखना मजेदार होगा. वक्त ही बताएगा उनका जादू कितना चलता है.