25 Jan, 2023
(PC: Jannat Zubair Instagram)
21 साल की एक्ट्रेस के पीछे कौन? जन्नत की तस्वीरें देखकर फैन्स हुए हैरान
चर्चा में जन्नत जुबैर की तस्वीरें
इंटरनेट सेंसेशन और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर की पॉपुलैरिटी किसी बड़े स्टार से भी ज्यादा है.
Pic Credit: urf7i/instagram
21 साल की जन्नत सोशल मीडिया पर राज करती हैं. जन्नत के फोटोज और वीडियोज हमेशा ट्रेंड करते हैं.
जन्नत जुबैर ने अब अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो स्टाइलिश अवतार में दिखाई दे रही हैं.
फोटोज में जन्नत शॉर्ट ड्रेस पहने किलर पोज दे रही हैं.
लेकिन जन्नत के पापा ने पीछे से आकर उनकी तस्वीरों में मजेदार पोज दे दिए.
जन्नत जुबैर के फोटोशूट में उनके पापा का मस्ती भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
जन्नत और उनके पापा की क्यूट बॉन्डिंग की फैंस तारीफें कर रहे हैं.
वहीं, कई लोग जन्नत के लुक्स पर फिदा हो गए हैं. कोई उनकी हेयर स्टाइल की तारीफ कर रहा है तो कोई उनकी स्माइल की.
ये भी देखें
दीपिका की बेटी का गुपचुप बनाया वीडियो, भड़कीं एक्ट्रेस-शख्स को घूरा, बोलीं- बंद करो
'सास से इजाजत लेकर शैंपेन पी', गोविंदा संग कैसी थी पहली डेट? सुनीता बोलीं- रोमांटिक....
EX गर्लफ्रेंड पर फिदा अभिषेक, ब्रेकअप का दर्द भूल कपल शो में ली एंट्री, बोले- उतार-चढ़ाव...
गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति