salman khan harshvardhan raneITG 1739448219022

'सनम तेरी कसम 2' में सलमान खान? फैंस हुए नाखुश...बोले 'हर्षवर्धन हैं सीक्वेल के हकदार'

AT SVG latest 1

13 Feb 2025

Credit: Social Media

MV5BOTQzYTc5Y2MtNTA3NC00MTEzLTk2NGQtZDMzYzNmNTE1ZTE4XkEyXkFqcGc@

एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' का जलवा थिएटर्स में री-रिलीज के बाद जोरशोर से जारी है.

'सनम तेरी कसम 2' में कौन हीरो?

image

9 सालों के बाद, इस फिल्म को आखिरकार लोगों की तरफ से वो प्यार मिल रहा है जो उसे पहले नहीं मिल पाया था. इस प्यार को देखकर फिल्म के मेकर्स भी बहुत खुश हैं.

image

एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राओ ने फिल्म का सीक्वेल भी अनाउंस कर दिया है. इस बीच उनसे कुछ फैंस को सवाल भी पूछे गए.

एक फैन ने उनसे रिक्वेस्ट की कि उन्हें 'सनम तेरी कसम 2' में सलमान खान को कास्ट करना चाहिए. तो इसपर डायरेक्टर ने कहा कि आपके मुंह में घी-शक्कर.

shah rukh khan salman khan athiya rahul 2ITG 1732094291047

उन्होंने फैन से सलमान खान को टैग करने की अपील की ताकि वो फिल्म का ऑफर ले सकें. लेकिन डायरेक्टर्स की सलमान को कास्ट करने की ख्वाहिश से लोग खफा दिखाई दिए हैं.

image

उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट्स में हर्षवर्धन को ही फिल्म के सीक्वेल के लिए कास्ट करने की बात कही है. एक ने लिखा है, 'सलमान खान नहीं, ये सीक्वेल के हकदार हर्षवर्धन ही हैं.'

harshvardhan rane 1ITG 1731750338022

हाल ही में हर्षवर्धन ने भी फिल्म के सीक्वेल पर बात करते हुए कहा था कि वो 'सनम तेरी कसम' के पार्ट 2 के लिए अपनी जान लगा देंगे. इसके लिए वो प्रोड्यूसर के ऑफिस के बाहर 11 दिन तक सिर्फ पानी पीकर भी रहेंगे.

Snapinstapp 471881709 18486803353052716 4104037326886602446 n 1080ITG 1739355910614

एक्टर ने कहा था कि वो प्रोड्यूसर्स से बस फिल्म बनाने के लिए रिक्वेस्ट ही कर सकते हैं.  ऐसे में देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म के मेकर्स इस सबके बाद हर्षवर्धन राणे को पार्ट 2 में कास्ट करेंगे या नहीं.