स्कूटर पर बैठकर चांद पर पहुंची एक्ट्रेस, यूजर्स बोले- ये सब देखता कौन है?

फोटो: इंस्टाग्राम

6 जुलाई 2023

टीवी शो 'इश्क की दास्तान नागमणि' में इन दिनों काफी फनी चीजें हो रही हैं.

चांद पर पहुंची एक्ट्रेस

इस शो में एलियन दिखाए जा रहे हैं. इस बीच शो की हीरोइन पारो चांद पर पहुंच गई हैं.

एक्ट्रेस आलिया घोष का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उन्हें स्कूटर पर बैठकर चांद पर जाते देखा जा सकता है.

पारो के पति और बच्ची को चांद पर बंधी बनाकर रखा हुआ है. ऐसे में वो दोनों को बचाने के लिए गई हैं. 

स्कूटर पर बैठकर चांद पर जाने वाला ये वीडियो देखकर यूजर्स की आंखें फटी रह गई हैं. यूजर्स न सिर्फ इसपर हंस रहे हैं, बल्कि गुस्सा भी हो रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, 'ऑक्सीजन, वातावरण, ग्रैविटी, फिजिक्स सबकी ऐसी तैसी हो गई.' दूसरे ने लिखा, 'भाई इसने तो स्कूटर के भी ब्रेक नहीं लगाए. ये असली नहीं लग रहा.'

एक और यूजर ने लिखा, 'मैं जब एवेंजर्स देखता हूं तो मेरी मां कहती हैं ये क्या बकवास देख रहे हो. फिर वो ये सब शो देखती हैं.' एक अन्य ने पूछा, 'कौन ये सब फालतू सीरियल देखता है?'

चांद पर जाने की कहानी इस शो के लिए अलग नहीं है. इससे पहले शो में एलियन भी दिखाए जा चुके हैं. 

पहले भी हमने सीरियलों में अजीबोगरीब चीजों को देखा है. इच्छाधारी सांप से लेकर मेंढक, सांड और बंदर तक टीवी पर दिखाए जा चुके हैं.