करोड़ों का बंगला, महंगी गाड़ियां और घड़ी, लग्जरी से भरी जिंदगी जीते हैं संजय दत्

30 जुलाई 2025

फोटो: इंस्टाग्राम/@duttsanjay

बॉलीवुड के संजू बाबा उर्फ एक्टर संजय दत्त 66 साल के हो गए हैं. अपनी फिल्मों में लार्जर देन लाइफ पर्सोना लाने वाले संजय, असल में भी आलीशान जिंदगी जी रहे हैं.

लग्जरी लाइफ जीते हैं संजय

फोटो: इंस्टाग्राम/@duttsanjay

जीक्यू की रिपोर्ट की मानें तो संजय दत्त की नेटवर्थ लगभग 295 करोड़ है. इसमें वो एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस के जरिए भी पैसे कमा रहे हैं.

फोटो: इंस्टाग्राम/@duttsanjay

खबरों के मुताबिक, संजय दत्त अपनी फिल्मों के लिए 8 से 15 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं. इसके अलावा उनके दो प्रोडक्शन हाउस हैं- संजय दत्त प्रोडक्शन्स और थ्री डायमेंशनल मोशन पिक्चर्स. 

फोटो: योगेन शाह

इसके अलावा संजय दत्त स्पोर्ट्स की दुनिया से भी जुड़े हुए हैं. उनके पास दो क्रिकेट टीमें हैं. इसमें से एक जिम एफ्रो टी10 लीग की हरारे हरीकेन टीम है और दूसरी श्रीलंका की लंका प्रीमियर लीग की बी-लव कैंडी. 

फोटो: इंस्टाग्राम/@duttsanjay

संजय दत्त की इंवेस्टमेंट की बात करें तो उन्होंने डॉन टाउन नाम के स्नीकर ब्रांड, कार्टेल एंड ब्रो नाम के अल्कोहल स्टार्टअप और साइबर मीडिया इंडिया नाम की मीडिया कंपनी में पैसे लगाए हुए हैं. 

फोटो: इंस्टाग्राम/@duttsanjay

इसके अलावा उनका खुद का स्कॉच व्हिस्की ब्रांड भी है, जिसका नाम द ग्लेनवॉक है. संजय अपनी पत्नी मान्यता और जुड़वा बच्चों के साथ मुंबई के पाली हिल में स्थित 40 करोड़ के बंगले में रहते हैं. 

फोटो: इंस्टाग्राम/@duttsanjay

इस बंगले का डिजाइन 80 के दशक का है. मुंबई के अलावा संजय का दुबई में भी एक घर है. उनके दोनों बच्चे दुबई में पढ़ाई कर रहे हैं. वहीं उनकी बड़ी बेटी त्रिशाला अमेरिका में रहती हैं.

फोटो: इंस्टाग्राम/@duttsanjay

संजय को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है. उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट, फरारी 599 जीटीबी, ऑडी आर 8, रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी और ऑडी क्यू 7 जैसी कार हैं.

फोटो: इंस्टाग्राम/@duttsanjay

कार के साथ-साथ उनके पास हार्ले डेविडसन फैटबॉय और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा जैसी लग्जरी बाइक भी हैं. इसके अलावा दत्त को लग्जरी घड़ियों का भी शौक है. 

फोटो: इंस्टाग्राम/@duttsanjay

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो जल्द संजय दत्त को डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में देखा जाएगा. इसमें उनके साथ रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन और अर्जुन रामपाल भी हैं.

फोटो: इंस्टाग्राम/@duttsanjay