esha deol 7

आलीशान बंगले में रहती हैं ईशा देओल, पिता धर्मेंद्र की तस्वीरों से है सजा, आपने देखा? 

AT SVG latest 1

5 सितंबर 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

esha deol 4

बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने फैंस को अपने शानदार घर की झलक दी है. इसे देखकर उनके चाहनेवालों का दिल खुश हो गया है.

ईशा का घर का आलीशान

esha deol house 6

ईशा देओल करोड़ों के मकान में रहती हैं. जुहू में स्थित इस बंगले का नाम अद्वितीय है. इस खूबसूरत घर में ईशा ने मां-बाप की ढेरों तस्वीरें लगाई हुई हैं.

esha deol 4

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में ईशा ने दिखाया कि उनके घर में कस्टमाइज्ड कुशन हैं, जिनपर धर्मेंद्र और हेमा के चेहरे बने हैं. साथ ही उनके घर में की खूबसूरत आर्ट पीस भी हैं.

esha deol house mandir

येलो और ऑरेंज टोन्स के साथ इस घर को सजाया गया है. ईशा देओल ने अपने घर के डांस हॉल की झलक भी फैंस को दी, जिसमें की भगवान की मूर्तियां हैं.

esha deol house 7

ईशा ने बताया कि डांस हॉल उनके लिए पूजा स्थल जैसा है. यही वो स्पेस है जहां उनकी भरत तख्तानी से सगाई हुई थी. इतना ही नहीं हेमा मालिनी अपने शूट के लिए भी यहीं तैयार होती थीं.

esha deol 2

ईशा के घर में ऑफिस स्पेस भी है. इसमें शीशे और लड़की का बना खूबसूरत बुक शेल्फ देखा जा सकता है. उनके अवॉर्ड भी इस कमरे में सजे हैं.

esha deol 3

इस घर के बाहर एक वैनिटी रूम भी है. यहां बड़े मिरर और मेकअप से भरी टेबल है. साथ ही आपको सिटींग एरिया के साथ छोटा गार्डन भी देखने को मिलेगा.

WhatsApp Image 2023 08 12 at 7.45.46 PM

इस दिनों ईशा देओल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. वो लगातार भाई सनी देओल और पिता धर्मेंद्र और उनकी फिल्मों के बारे में बात कर रही हैं.