चाकू के वार-बॉडी पर खून ही खून, इस हाल में बेटे तैमूर की उंगली पकड़कर अस्पताल पहुंचे सैफ

17 जनवरी 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सैफ अली खान पर हमले के बाद हलचल मची हुई है. एक्टर का इलाज लीलावती अस्पताल में चल रहा है. इस बीच डॉक्टर्स ने सैफ की हेल्थ अपडेट शेयर की है.

सैफ ने दिखाई हिम्मत

सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ था. उनके घर चोर घुस आया था, जिसने एक्टर पर चाकू से वार किए. इसके बाद एक्टर घायल हो गए थे. उनका बड़ा बेटा इब्राहिम उन्हें अस्पताल लेकर गया था.

अब लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नरीज उत्तमानी ने बताया है कि सैफ अली खान बुरी तरह जख्मी होने के बावजूद खुद चलकर अस्पताल के अंदर आए थे. उनके साथ उनका 8 साल का बेटा तैमूर भी था.

डॉक्टर उत्तमानी ने कहा कि खून से लथपथ सैफ किसी टाइगर की तरह अस्पताल में दाखिल हुए थे. उन्होंने बेटे तैमूर की उंगली पकड़ी हुई थी और खुद चलकर डॉक्टर्स के पास आए थे.

उन्होंने ये भी कहा कि सैफ अली खान ने स्ट्रेचर भी नहीं लिया. उनकी हिम्मत है कि वो खुद चलकर अपने बच्चे का हाथ पकड़कर आए थे. उनकी हालत उस वक्त काफी खराब थी.

डॉक्टर्स के मुताबिक, सैफ अली खान की स्पाइनल कॉर्ड में बड़ी इंजरी हो सकती थी. वो लकी हैं कि 2 मिलीमीटर से बच गए. अगर चाकू 2 मिलीमीटर और अंदर चला जाता तो उनकी स्पाइनल कॉर्ड में चोट लग जाती.

डॉक्टर नितिन डांगे ने कहा कि सैफ को चार मेन जख्म थे, जो थोड़ा डीप थे. उनकी रीढ़ की हड्डी में चाकू का टुकड़ा फंसा था. वो एक्टर की स्पाइनल कॉर्ड को टच कर रहा था, लेकिन उसको डैमेज नहीं हुआ था.

डॉक्टर्स की उम्मीद के हिसाब से सैफ अली खान अच्छा रिस्पॉन्स दे रहे हैं. सैफ की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. हालांकि उनका चलना फिरना कुछ हफ्तों के लिए बंद होगा.

सैफ अली खान की रीढ़ में चोट लगी है. वो अभी ठीक हैं लेकिन इस चोट में इंफेक्शन का खतरा बरकरार है. ऐसे में एक्टर को एहतियात बरतने की जरूरत होगी. जल्द ही सैफ को स्पेशल रूम में शिफ्ट किया जाएगा.