अरबपति बिजनेसमैन की करीना कपूर को सलाह, 'फैंस से ठीक पेश आएं, कम करें घमंड'

फोटोज- इंस्टाग्राम

 26 July 2023

अक्सर ही सेलेब्स की फैंस से बदसलूकी की खबर आती रहती हैं. इस बार जिक्र हुआ करीना कपूर का. मजेदार बात ये कि इसे शेयर किया है करोड़पति बिजनेसमैन नारायण मूर्ति ने, जो इन्फोसिस कंपनी के को-फाउंडर हैं.

करीना ने फैंस से की बदसलूकी

इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जहां नारायण मूर्ति करीना कपूर के बिहेवियर के बारे में बात करते दिख रहे हैं. उनके मुताबिक करीना में बहुत घमंड है.

नारायण मूर्ति ने एक फ्लाइट इंसीडेंट को याद करते हुए बताया कि कैसे करीना ने फैंस के साथ बुरा बर्ताव किया, जो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा. 

मूर्ति ने कहा- हम जिस फ्लाइट से लंदन से लौट रहे थे उसी प्लेन में करीना कपूर भी थीं. अपनी सीट पर बैठी हुई थीं. कई लोग उनके पास आए और हाय-हेलो किया. 

लेकिन करीना को कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने कोई रिएक्शन नहीं दिया. मेरे पास जो भी आ रहा था, मैं खड़ा होता, उनसे बात करता, आधे मिनट ही सही. क्योंकि बस यही वो लोग चाहते हैं. 

नारायण मूर्ति की इस बात को सुन उनकी पत्नी बिजनेसवुमन सुधा मूर्ति ने उन्हें टोका और करीना की साइड ली. सुधा ने कहा- वो थकी होंगी. 

आगे सुधा ने कहा- मूर्ति एक फाउंडर हैं और सॉफ्टवेयर पर्सन हैं. इनके दस हजार फैन्स हो सकते हैं. पर एक एक्ट्रेस के करोड़ों फैंस होते हैं, वो किस किस से बात करे.

ये सुनकर नारायण मूर्ति ने फिर से अपनी बात कही और कहा- नहीं, नहीं ये बात नहीं है. बात ये है कि जब आपके पास कोई प्यार जताने आता है, तो आपको भी पलट कर उसे प्यार जताना चाहिए, चाहे जैसे भी हो. 

नारायण ने आगे कहा- मेरे लिए ये बहुत जरूरी है, तरीका जो भी हो. और वैसे भी यही सही तरीका होता है अपने घमंड को कम करने का. 

करीना के वर्कफ्रेंट की बात करें तो, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी वेब सीरीज द क्रू की शूटिंग का एक हिस्सा पूरा कर चुकी हैं. आखिरी बार वो आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में दिखाई दी थीं.