गांववालों का दर्द देख लगा धक्का, रो पड़ीं चिंकी-मिंकी, याद आए मुश्किल दिन,  रणविजय ने संभाला

12 AUG 2025

Photo: Instagram @zeetv

रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में टीवी की हसीनाएं गांव की जिंदगी में ढलने में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. 

चिंकी-मिंकी का दर्द

Photo: Instagram @zeetv

सभी हसीनाएं गांव के मुश्किल हालातों का पूरे जोश के साथ सामना कर रही हैं. साथ ही गांववालों की मदद करने में भी पीछे नहीं हट रही हैं. 

Photo: Instagram @zeetv

गांव में रहने वाले एक परिवार की तकलीफें देखकर सोशल मीडिया स्टार 'चिंकी-मिंकी' उर्फ सुरभि और समृद्धि काफी इमोशनल हो गईं. उनके आंसू नहीं रुके. 

Photo: Instagram @zeetv

दरअसल, चिंकी-मिंकी गांव में एक शख्स से मिलीं, जिनके पैर पर हल गिर गया था, लेकिन उन्हें ट्रांसपोर्ट का कोई साधन ही नहीं मिला, जिसकी मदद से वो हॉस्पिटल जाकर डाक्टर को दिखा पाते. वो अब उस पैर से ठीक से चल नहीं पाते. 

Photo: Instagram @zeetv

ऐसे में चिंकी-मिंकी को अपना मुश्किल वक्त भी याद आ गया. होस्ट रणविजय को गांववालों की दर्दभरी दास्तां बताते हुए चिंकी-मिंकी में से एक बहन बोलीं- मैं कॉलेज में डांस करती थी.

Photo: Instagram @zeetv

'उस दौरान मैं अचानक गिर गई थी. तभी मेरा लेफ्ट हिप जॉइंट टूट गया था. मैं पैरालाइज हो गई थी. मगर मैं फिर भी अपने पैरों पर खड़ी हूं.' 

Photo: Instagram @zeetv

ये बताते हुए चिंकी-मिंकी फूट-फूटकर रोने लगीं. उन्हें रोता देख रणविजय की आंखें भी नम हो गईं. वो उन्हें गले लगाकर चुप कराते दिखे. 

Photo: Instagram @zeetv