8 Aug 2025
PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi
कंटेंट क्रिएटर-सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समृद्धि और सुरभि मेहरा यानी चिंकी-मिंकी इन दिनों जीटीवी के शो छोरियां चली गांव में नजर आ रही हैं.
PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi
शो में जुड़वां बहनों की जोड़ी टेलीविजन की हसीनाओं को टक्कर दे रही है.
PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi
लेटेस्ट एपिसोड में सृमद्धि बताती हैं कि 'हमारी फैमिली बहुत छोटी सोच वाली थी, उन्होंने मेरी बहन और मां को घर से निकाल दिया था. क्योंकि दो बेटियां पैदा हुई थीं.'
PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi
'मुझे पांच साल तक पता ही नहीं था कि मेरी जुड़वां बहन भी है. 5 साल की उम्र में मैं पहली बार अपनी बहन से मिली.'
PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi
'इस दौरान मुझे मेरी मां का प्यार भी नहीं मिला, लेकिन वो हमारे लिए खड़ी रहीं. उन्होंने परिवार से हमारे लिए लड़ा.'
PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi
'इसके बाद जब हम मिले, तो कोई हमें अलग नहीं कर पाया. इतना कहकर वो इमोशनल हो गईं.'
PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi
चिंकी-मिंकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. 365 ऑडिशन देने के बाद उन्हें कपिल शर्मा शो पर आने का मौका मिला था. शो के बाद दोनों की किस्मत के दरवाजे खुल गए.
PHOTO: Instagram @surabhi.samriddhi