च‍िंकी-म‍िंकी ने देखे मुश्किल दिन, 350 ऑड‍िशन देने के बाद म‍िला था 'कपिल शर्मा शो'

4 Aug 2025

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

पॉपुलर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर्स सुरभि और समृद्धि मेहरा जुड़वां बहने हैं. दोनों सोशल मीडिया पर चिंकी-मिंकी के नाम से मशहूर हैं. 

चिंकी-मिंकी ने देखी मुश्किल

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

ट्विन सिस्टर्स चिंकी-मिंकी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में धमाल मचाने को तैयार हैं. शो में जाने से पहले समृद्धि ने अपने स्ट्रगल्स पर बात की.

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में समृद्धि ने बताया- हमारी जर्नी आसान नहीं थी. फाइनेंशियली चीजें मुश्किल थीं. हम दोनों ने एक समय पर कॉल सेंटर की जॉब की. मैंने OLX और सुरभि ने Just Dial में नौकरी की थी. 

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

'नौकरी के साथ हम सुबह में एग्जाम भी देते थे. कई दफा हम सिर्फ 2-3 घंटा ही सोते थे. 3 साल तक हमने खुद ही सारी चीजों को मैनेज किया. खुद की कॉलेज फीस भरी.'

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

बता दें कि चिंकी-मिंकी कपिल शर्मा शो में भी दिखाई दे चुकी हैं.  शो के बारे में उन्होंने कहा- 350 ऑडिशन देने के बाद हमें फाइनली कपिल शर्मा शो में काम मिल गया था. 

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

यह चैलेंजिंग था, क्योंकि हर चीज को एकदम सिंक्रोनाइज होना था. हमें एक साथ पलक झपकानी थी, सांसें मिलानी थीं, होंठों की हरकत एक-जैसी करनी थी. हमें एक-दूसरे की परछाई बनना था.

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

'6 महीने में 'द कपिल शर्मा शो' के लिए खासतौर पर 350 ऑडिशन हुए थे.' उन्होंने बताया कि कपिल को उनका ऑडिशन काफी पसंद आया था. इस तरह उन्हें शो में ब्रेक मिला था.

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

चिंकी मिंकी अब तगड़ी कमाई करती हैं. वो आलीशान जिंदगी जीती हैं. मगर अब 2 महीने तक वो लग्जरी लाइफ छोड़ 'छोरियां चली गांव' में बिना किसी सुख सुविधा के गुजारा करती दिखेंगी. 

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi

'छोरियां चली गांव के बारे में उन्होंने कहा कि वो एक्साइडेट हैं पर उन्हें डर भी लग रहा है. उन्होंने कहा कि फोन के बिना रहना और देसी लाइफस्टाइल में ढलना उनके लिए चैलेंजिंग होगा.

Photo: Instagram @surabhi.samriddhi