वीडियो बना रही थी इंफ्लुएंसर, शख्स ने की छूने की कोशिश, जड़ा थप्पड़, बोली- मेरे कपड़े भी...

28 Apr 2025

Credit: Instagram

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मानसी सुरवसे के साथ हाल ही में एक शख्स सरेआम छेड़छाड़ करता दिखा. शख्स की गंदी हरकत कैमरे में कैद हो गई. 

इंफ्लुएंसर के साथ हुई बदतमीजी

इंफ्लुएंसर ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखने के बाद लोग महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित दिखाई दे रहे हैं. 

दरअसल, इन्फ्लुएंसर मानसी सुरवसे अपनी बिल्डिंग की सीढ़ियों पर रील वीडियो शूट कर रही थीं. वो कैमरे में देखकर अपना लुक और ड्रेस चेक कर रही थीं. 

तभी एक शख्स वहां आया. उस शख्स को सीढ़ियां चढ़ता देख मानसी साइड हट गईं. लेकिन वो शख्स मानसी को उन्हीं की बिल्डिंग में गलत तरीके से छूने की कोशिश करने लगा.

मानसी ने समझदारी से खुद को प्रोटेक्ट किया और फिर उन्होंने शख्स का हाथ पकड़कर उसे जोर का थप्पड़ जड़ दिया. थप्पड़ खाने के बाद वो शख्स तेजी से वहां से भाग गया. 

शख्स की ये पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई. मानसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर कर लिखा- मैं अपनी बिल्डिंग में स्नेप बना रही थी और ये लड़का ऐसी हरकतें करके गया.

जब हम उसके घर गए वीडियो प्रुफ लेकर तो घरवाले बोले कि उसकी मानसिक स्थिति खराब है. प्रॉब्लम है इसके दिमाग में तो कुछ भी करेगा? लोग कपड़ों को लेकर जज करते हैं. मैंने तो ठीक ही कपड़े पहने हैं फिर भी ये सब हरकतें? 

क्या ये सही है. ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए. उस समाज को भी शर्म आनी चाहिए, जो कपड़ों पर जज करते हैं. मुझे यकीन है कि अगर मैंने साड़ी या कुर्ता पहना होता, तभी भी यही होता. 

इंफ्लुएंसर मानसी की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है. लोग उनके एक्शन की सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि हर लड़की को अपने साथ हुई बदतमीजी का ऐसे ही जवाब देना चाहिए.