एक्ट्रेस से डिवोर्स के बाद परेशान एक्स, झेल रहा पैसों की तंगी, बोला- मैं स्ट्रेस में हूं...

20 April 2025

Credit: Instagram

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला के एक्स हसबैंड जोरावर अहलूवालिया ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल स्टोरी शेयर की थी जिसमें वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात कर रहे थे.

जोरावर ने सुनाई आपबीती

उन्होंने अपनी मेंटल हेल्थ और स्ट्रगल पर खुलकर बात की है. जोरावर ने साथ में ये भी बताया है कि वो इस समय पैसों की तंगी से भी जूझ रहे हैं. उनकी ये बातें सुनकर फैंस भी शॉक में हैं.

जोरावर ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'मेंटल हेल्थ अपडेट. पिछले हफ्ते मैं दिमागी और शारीरिक रूप से कमजोर महसूस कर रहा था और मैंने उस दौरान ये समझा कि आपकी लाइफ में कुछ दिन अच्छे, तो कुछ दिन बेकार भी होंगे.'

'लेकिन अपने दोस्तों, परिवार और करीबी लोगों से बात करने के बाद मैंने ये जाना कि ये सबकुछ फील करना आम बात है. ये हमारी जिंदगी का ग्राफ है, कभी ऊपर जाएगा, तो कभी नीचे.'

जोरावर ने आगे अपने स्ट्रगल पर बात की. उन्होंने बताया, 'मैं ये बात जोर-जोर से चीखकर कहना चाहता हूं कि मैं पैसों की तंगी से जूझ रहा हूं. इसके कारण मुझे काफी स्ट्रेस फील हो रहा है.'

'ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं जहां पहुंचना चाहता था मैं वहां नहीं हूं. लेकिन ये सब आगे चलकर बेहतर होने वाला है. मैं इस मुश्किल समय से जल्दी उबर जाऊंगा क्योंकि मेरा ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है.'

जोरावर ने इसी पोस्ट में अपने फैंस और चाहने वालों को भी धन्यवाद कहा है. उन्होंने उनका शुक्रिया अदा किया है जो उनके इस मुश्किल समय में उन्हें लगातार सपोर्ट कर रहे हैं.

बता दें, जोरावर अहलूवालिया और कुशा कपिला ने साल 2017 में लव मैरिज की थी. लेकिन साल 2023 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. कुशा फिल्मों और वेब सीरीज में लगातार काम करती नजर आ रही हैं.