'कोई बकवास की तो...', EX ने अपूर्वा को लताड़ा, लगाया धोखा देने का आरोप, कहा- मुझे अब्यूज...

18 AUG 2025

 Photo: Instagram @the.rebel.kid,  @utsavdahiya

सोशल मीडिया सेंसेशन अपूर्वा मखीजा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. पहले 'इंडियाज गॉट लेटेंट' कंट्रोवर्सी की वजह से लाइमलाइट में रहीं और फिर 'द ट्रेटर्स' में धमाल मचाया.

अपूर्वा पर Ex का आरोप

Photo: Instagram @the.rebel.kid

अब एक बार फिर अपूर्वा का नाम खास वजह से हेडलाइन्स में है. दरअसल, उनके एक्स बॉयफ्रेंड उत्सव दहिया ने अपूर्वा पर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया है. 

Photo: Instagram @the.rebel.kid

उत्सव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपूर्वा को झूठा बताया. गाने के लिरिक्स में उन्होंने रिलेशनशिप की पूरी कहानी बताई और अपूर्वा पर कई आरोप लगाए.

 Photo: Instagram @utsavdahiya

वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लंबा नोट लिखा- अगर कोई बकवास की तो मैं सीधा रिसीप्ट निकालूंगा.

 Photo: Instagram @utsavdahiya

'झूठ बोलकर अब सिंपैथी लेने की कोशिश मत करना. सिर्फ कंटेंट बनाने या किसी की इमेज को ऑनलाइन बदनाम करने के लिए गलत नैरेटिव मत दो.'

 Photo: Instagram @utsavdahiya

'बड़ी फॉलोइंग होने का यह मतलब नहीं कि आप अपनी ऑडियंस को गुस्सा दिखाकर उकसाएं और उन्हें दूसरों के खिलाफ करें. यह सिर्फ धौंस जमाने जैसा है, और यह गलत है.'

 Photo: Instagram @utsavdahiya

'जब आपकी कही बातों की वजह से मुझे धोखेबाज और अब्यूजर कहा गया तो मैंने आपसे और आपकी एजेंसी से बात करने की इस उम्मीद से कोशिश की थी कि शायद इसका कोई हल निकल सके.'

Photo: Instagram @the.rebel.kid

'लेकिन जवाब में मुझे सिर्फ यह सुनने को मिला, 'तुम तो कोई नहीं हो, खुश रहो कि तुम्हें उसे डेट करने का मौका मिला.' 

 Photo: Instagram @utsavdahiya

'तो लीजिए, उस 'कोई नहीं' की तरफ से आपके लिए ये मैसेज है- आपने पूरी कोशिश की, लेकिन मैं अभी भी यहां खड़ा हूं और यही आपको समझाना चाहता हूं कि आपके बड़े नंबर्स सिर्फ़ एक ऐप पर मायने रखते हैं.

 Photo: Instagram @utsavdahiya

'इसके बाहर एक असली और बड़ी दुनिया है, जो झूठ और 'कलेश' से परे है. सच्चाई को फॉलोअर्स की जरूरत नहीं पड़ती है. तुम चलाओ अपना घर कलेश से, लेकिन किसी के बारे में झूठ बोलना बंद करो. बाकी लोगों को जिंदगी में ढंग के काम करने दो. '

 Photo: Instagram @utsavdahiya

बता दें कि उत्सव ने अपनी पोस्ट या गाने में अपूर्वा मखीजा का नाम तो नहीं लिया है, मगर लोगों का मानना है कि उत्सव ने अपूर्वा पर ही निशाना साधा है, क्योंकि दोनों रिश्ते में रह चुके हैं. 

Photo: Instagram @the.rebel.kid

अपूर्वा मखीजा और उत्सव ने इसी साल जनवरी में ब्रेकअप अनाउंस किया था. तब से अपूर्वा कई दफा अपने एक्स बॉयफ्रेंड को टॉक्सिक कह चुकी हैं. उनका दावा है कि एक्स ने उन्हें चीट किया, अब्यूज किया. इसी का जवाब अब उत्सव ने दिया है. 

Photo: Instagram @the.rebel.kid